Uncategorized

नाबालिक बालिका को बहला फुसलाकर दैहिक शोषण करने वाला आरोपी गिरफ्तार…

img 20250316 wa00364854860512296034457 Console Corptech

जांजगीर चांपा। नाबालिग बालिका को बहला फुसलाकर आइसक्रीम देने के बहाने अपने घर ले जाकर दैहिक शोषण करने वाला आरोपी को चांपा पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल दाखिल कर दिया गया है।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 01 at 13.56.11 Console Corptech

मामले का विवरण प्रकार है कि नाबालिक बालिका को आरोपी द्वारा दिनांक 15-3-2025 को बहला फुसलाकर कर आइस्क्रीम देने के बहाने अपने घर ले जाकर दैहिक शोषण किया की सूचना रिपोर्ट पर आरोपी के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला के निर्देशन में तत्काल थाना स्तर पर टीम किया जाकर आरोपी की पतासाजी की जा रही थी।इसी क्रम में अति. पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप व SDOP चांपा यदुमणि सिदार के कुशल मार्गदर्शन में तथा थाना प्रभारी चांपा जे पी गुप्ता के निर्देशन में एक टीम मौके की ओर रवाना किया गया जो टीम द्वारा आरोपी डेविड जोसेफ 55 वर्ष, निवासी मिशन रोड बरपाली चांपा को उसके निवास में दबिश देकर पकड़ा जिसको घटना के संबंध में पूछताछ करने पर नाबालिक बालिका को आइस्क्रीम देने का लालच देकर दैहिक शोषण करना स्वीकार किए जाने से आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया । नाबालिक बालिका पर घटित अपराध को गंभीरता से लेते हुए आरोपी के विरुद्ध धारा -65(2),74,75BNS,4(2),6 पोस्को एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए भेजा गया

WhatsApp Image 2025 10 01 at 21.40.40 Console Corptech

उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक जय प्रकाश गुप्ता, थाना प्रभारी चांपा, उप निरी. शील मनी टोप्पो, महिला प्रधान आरक्षक श्यामा जायसवाल, आर. माखन साहू, मुद्रिका दुबे, पदम् राज सिंह, महिला आर. शकुंतला नेताम, संगीता लहरें का सराहनीय योगदान रहा।

Related Articles