Uncategorized

बड़े भाई ने की थी छोटे भाई की हत्या,चांपा पुलिस की कार्रवाई,जेल दाखिल…

img 20240722 wa00527407957332914212651 Console Corptech

जांजगीर-चांपा। मामूली विवाद के चलते बड़े भाई ने छोटे भाई को मौत के घाट उतार दिया। माता के रिपोर्ट पर पुलिस ने बीते माह 3 मार्च को चांपा थेन में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।खाना खाने देख अपने भाई से वाद विवाद करने लगा। मारपीट के दौरान बड़े भाई आरोपी सुरेश बरेठ ने छोटे भाई संतोष बरेठ को मौत के घाट उतार दिया।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 01 at 13.56.11 Console Corptech

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थीया सुशीला बाई साकिन सिवनी रिपोर्ट दर्ज कराई कि इसका बड़ा लडका आरोपी सुरेश तथा छोटा लड़का संतोष घर में इसके साथ रहते है। संतोष शराब पीने का आदि है कि 3 मार्च को रात्रि 8 बजे बड़ा लड़का सुरेश काम करके आकर घर में खाना खा रहा था, उसी समय छोटा लड़का संतोष घर आया जो सुरेश को खाना खाते देख कर उसके खाना के थाली को लात में मार दिया सुरेश का खाना वही फैल गया तथा सुरेश के कालर को पकड़कर झगड़ा करने लगा कि दोनो भाई सुरेश तथा संतोष आपस से मारपीट होने लगे जिसे देखकर प्रार्थीया आसपास में मदद के लिए चली गई रात को कोई मददगार नही मिला जब वह वापस आई तो देखी सुरेश के हाथ मे डंडा था। जिससे उसने अपने छोटे भाई संतोष को मारपीट कर उसके सिर एवं हाथ शरीर मे चोट पहुँचाया था। जिससे संतोष बेहोश हो गया था जिसे सुरेश ने उठा कर खाट में सुला दिया व रात में मनराखन के घर सोने चला गया सुबह घर आकर देखा तो रात में सुरेश के मारे गए डंडा के चोट से संतोष कि मृत्यु हो गई थी। जिसे देखकर आरोपी सुरेश घटना दिनांक से ही लगातार फरार हो गया था कि दूसरे दिन 4 मार्च को शाम 5 बजे तक लड़का संतोष सोकर नहीं जगा तब जाकर देखी संतोष अपने कमरा में मृत हालत में पड़ा है। सूचना पंचनामा किया गया। जिसका शव पंचनामा पश्चात पोस्टमार्टम कराया गया जिसमें सिर व बांह मे गंभीर चोट लगने से मृत्यु होने पर थाना चाम्पा में धारा 302 का अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया था।

WhatsApp Image 2025 10 01 at 21.40.40 Console Corptech

प्रकरण के आरोपी घटना घटित कर फरार हो गया जिसकी पातासाजी पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला के निर्देशन में चांपा पुलिस द्वारा लगातार की जा रही थी। इसी क्रम में मुखबीर से जानकारी मिला कि आरोपी सुरेश बरेठ छिपकर रायपुर उरला मे रह रहा है की सूचना पर अति पुलिस अधीक्षक जांजगीर राजेंद्र कुमार जायसवाल एवं SDOP चांपा यदुमनि सिदार के कुशल मार्गदर्शन में तत्काल थाना स्तर पर टीम गठित कर टीम रायपुर रवाना किया गया जिसे काफी तलाश के बाद देर रात्रि मे आरोपी के मिलने पर पूछताछ मेमोरेण्डम मे जंगली लकडी डंडा से सिर मे मारकर हत्या करना स्वीकार किया आरोपी सुरेश बरेठ पिता खीखराम बरेठ उम्र 43 वर्ष निवासी सिवनी बरमचौक थाना चाम्पा के कब्जा से घटना मे उपयोग डंडा को बरामद कर जप्त किया गया तथा आरोपी को आज गिरप्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

उक्त कार्यवाही में निरी. डाॅ. नरेश पटेल, सउनि दिलीप सिंह, अरूण सिह, मुकेश पाण्डेय, प्र.आर. वीरेन्द्र टडंन, प्रकाश राठौर, आर. नितीन द्विवेदी, डिकेश्वर साहु, शंकर राजपुत व अन्य थाना स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।

Related Articles