Uncategorized

डीएड अभ्यर्थियों के अधिकारों के लिये युवा कांग्रेस उनके साथ – पंकज शुक्ला …

img 20260101 wa00512522871757136707250 Console Corptech

जांजगीर-चाम्पा। डीएड के अभ्यर्थियों के सम्मान में बुधवार को युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष पंकज शुक्ला ने युवा साथियों के साथ जिला मुख्यालय जांजगीर स्थित कलेक्ट्रेट पहुंच कर विभिन्न मांगों को लेकर कलेक्टर जांजगीर-चाम्पा के नाम ज्ञापन सौंपा। अपने ज्ञापन में जिलाध्यक्ष पंकज शुक्ला नें बताया कि न्यायालय के आदेश के बाद भी सरकार अपनी नियुक्ति निर्देश नहीं दे रही, युवा कांग्रेस उन सभी अभ्यर्थीयों के साथ है उनके अधिकारों कि लड़ाई जब तक उनको अधिकार नई मिलता लड़ते रहेंगे। इस दौरान युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव गौरव सिंह नें कहा कि युवा कांग्रेस उन सभी के साथ है जिनके ऊपर अत्याचार होगा युवाओं, किसान, महिला सबके लड़ाई लड़ने के लिए युवा कांग्रेस हमेशा आगे रहकर लड़ेगा।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 30 at 13.20.49 Console Corptech
img 20260101 wa0052635889929757964472 Console Corptech

इस अवसर पर बहादुर यादव, देवराज सिंह चंदेल, आकाश सिंह, जय प्रकाश जायसवाल, आकाश तिवारी, विजय खंडेल, सत्येन्द्र सूर्या, ओमप्रकाश साहू, प्रतीक सिंह, जीबू आर्या, शुभकार सिंह, अंकित शर्मा, संस्कार सिंह राठौर,अमन राठौर, आलोक राठौर, अनुराग राठौर, अंशु राठौर, वैभव सिंह, अवनीश यादव, सागर यादव, जय सेवायक, राकेश जोशी, अनमोल महंत, शिवा केवट, राजा श्रीवास, शितेश कँवर, मंगल पांडे, डाकेश्वर बरेठ सहित युवा कांग्रेस के पदाधिकारी एवं कार्यकर्त्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहें।

WhatsApp Image 2026 01 02 at 18.12.34 1 Console Corptech

Related Articles