चांपा नपा के स्वच्छता दीदी,सफ़ाईकर्मी, प्लेसमेंट कर्मचारी एवं समस्त स्टॉफगणों का किया गया सम्मान …
चांपा। छत्तीसगढ़ को दीनदयाल अंत्योदय योजना और राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत पांच राष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है। जिसमे से चांपा नगर पालिका को 50 हजार तक आबादी वाले सर्वश्रेष्ठ नगरीय निकायों की श्रेणी में द्वितीय स्थान मिला था जो चांपा नगर के लिए गौरव की बात है।
स्पार्क-2023-24 पुरस्कार के लिए चांपा नगरीय निकाय का नाम चयनित होना जिले के लिए गौरव की बात है। उल्लेखनीय है कि यह पुरस्कार शहरी गरीब परिवारों को सशक्त बनाने और उनकी आजीविका के अवसरों को बढ़ाने में बेहतरीन कार्यों के लिए ये पुरस्कार दिया गया है।दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय पुरस्कार समारोह में जिले से सहायक कलेक्टर दुर्गा प्रसाद अधिकारी एवं नगर पालिका सीएमओ भोला सिंह ठाकुर ने यह स्पार्क अवार्ड प्राप्त किया।
इस अवार्ड प्राप्त हेतु इसी क्रम में आज चांपा नगर पालिका अध्यक्ष जय थवाईत, नपा उपाध्यक्ष हरदेव देवांगन, समस्त पार्षदगण ,सहायक कलेक्टर दुर्गा प्रसाद एवं नपा सीएमओ भोला सिंह ठाकुर द्वारा चांपा नगर पालिका के समस्त स्वच्छता दीदी, सफ़ाईकर्मी,प्लेसमेंट कर्मचारी एवं समस्त स्टॉफगणों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया गया। इस अवसर नपाध्यक्ष जय थवाईत ने कहा कि इसके लिए पूरे चांपा नगर की जनता को धन्यवाद देना चाहूंगा।यह सम्मान पूरे नगर के लिए गौरव की बात है।स्वच्छता मित्र, स्वच्छता कर्मी, स्वच्छता दीदी एवं नपा समस्त स्टॉफगण सबकी परिश्रम है, जिनके कारण हमारा शहर दूसरे स्थान पर आया है। हमारे द्वारा और भी प्रयास किया जाएगा ताकि अगली बार चांपा नगर पालिका प्रथम स्थान से नवाजा जाएगा।उन्होंने कहा कि मुख्य रूप से घर-घर से कचरा एकत्रीकरण,खुले में शौच मुक्त शहर, कचरा मुक्त शहर आदि कार्यो में विशेष ध्यान रखना है।