Uncategorized

सरस्वती सायकल योजना के तहत बालिकाओं को मिला सायकल…

img 20240802 wa00274659665430230559287 Console Corptech

जांजगीर चांपा। चांपा नगरपालिका क्षेत्र के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बरपाली चांपा के 9 कक्षा के छात्राओं को छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वकांक्षी योजना सरस्वती साइकिल योजना के तहत 15 बालिकाओं को नि:शुल्क साइकिल वितरण किया गया। वही साइकिल की चाबी मिलते ही बालिकाओं के चेहरे खुशी से खिल उठे।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 30 at 13.20.49 Console Corptech

दअरसल इस योजना से मिलने वाली साइकिल से छात्राओं को काफी फायदा होगा। अब बेटियां साइकिल चलाकर स्कूल पहुंचेगी।पहले भी कई बेटियां स्कूल दूर होने के कारण पढ़ाई छोड़ देती थी, लेकिन इस योजना से ऐसी बेटियां फिर से स्कूल की तरफ आने लगी हैं। ये समाज व बेटियों की शिक्षा में एक महत्वपूर्ण योगदान देने वाली योजना है।

WhatsApp Image 2026 01 02 at 18.12.34 1 Console Corptech

इस अवसर पर प्राचार्य लक्ष्मी प्रसाद सोनी,शहर के गणमान्य नागरिक, साहित्यकार और पार्षद की उपस्थिति में किया गयाl कार्यक्रम में श्रीमती कल्याणी केशरवानी, श्रीमती जया मोन्टो गोपाल, पूर्व अध्यक्ष प्रताप सराफ , वर्तमान पार्षद भूपेंद्र यादव, श्री अमर सिंह खटकर , श्रीमती करमेला खाखा, अनुराधा राठौर, गौरी भूमि , सुनिता साहू, अंजू पटेल, प्रमिला कंवर,अन्नु सराफ, संत कुमार जोशी,मनोज कुमार जांगड़े, राजेश कुमार राठौर, कृष्ण चंद्र देवांगन, कौशलेश सिंह क्षत्री , कमलेश कुमार शुक्ला उपस्थित रहे।

Related Articles