पूर्व नेता प्रतिपक्ष चंदेल से भेट किया चांपा, जांजगीर-नैला एवं नवागढ़ नगरीय निकाय के अध्यक्ष …

चांपा। छ.ग. विधानसभा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष एवं प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ नेता नारायण चंदेल से उनके निवास स्थित जनसंपर्क कार्यालय में चाम्पा नगर पालिका अध्यक्ष प्रदीप नामदेव, जांजगीर-नैला नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती रेखा देवानंद गढ़ेवाल, नगवाढ़ नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अर्चना देवांगन ने संयुक्त रूप से भेट किया। सभी का पुष्पगुच्छ से व मिष्ठान खिलाकर स्वागत किया तथा सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उनके साथ भाजपा के नवनिर्वाचित पार्षदगण भी उपस्थित थे।
सभी पार्षदों को उन्होंने मीठा खिलाकर स्वागत किया तथा सभी से अपने कार्यालय में बैठकर चर्चा की एवं भाजपा की शानदार जीत के लिये बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुये कहा कि सभी नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधिगण जनता के प्रति खरा उतरने का प्रयास करे। श्री चंदेल ने चाम्पा नगर पालिका, जांजगीर-नैला नगर पालिका एवं नगर पंचायत नवागढ़ में अध्यक्ष बनने व बहुमत हासिल होने पर इस जीत को ऐतिहासिक बताते हुये सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं दी तथा जनता के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस अवसर पर भाजपा के नवनिर्वाचित पार्षदगण बड़ी संख्या में उपस्थित थे। सलीम मेेमन, रामवल्लभ सोनी, योगेश अग्रवाल, नारायण मित्तल, किशोर मोदी, अज्जू विरानी, देवानंद गढ़ेवाल, हितेश यादव, मोहन यादव, देव गढ़ेवाल, विवेका गोपाल, नवागढ़ मंडल अध्यक्ष समर्थ सिंह, निरंजन कोसले, झाम कश्यप सहित बड़ी संख्या में नगरीय निकाय शिवरीनारायण, राहौद, खरौद, अकलतरा, बलौदा के नवनिर्वाचित भाजपा के अध्यक्ष एवं पार्षदगण उपस्थित थे।