निराला साहित्य मंडल एवं महिला मंडल द्वारा तुलसीदास की जयंती एवं सम्मान समारोह आयोजित …

चांपा। साहित्य एवं समाज सेवा के क्षेत्र में जिलें के अग्रणी एवं सबसे प्राचीनतम संस्थान निराला साहित्य मंडल एवं निराला साहित्य महिला मंडल के संयुक्त तत्वावधान में महाकवि गोस्वामी तुलसीदास की जयंती एवं सम्मान समारोह का आयोजन डीबी तनिष्का कोरबा रोड चांपा परिसर में आयोजित किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. विनय कुमार पाठक, कुलपति थावे विद्यापीठ गोपालगंज बिहार, विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक जांजगीर-चांपा व्यास नारायण कश्यप, विधायक बालेश्वर साहू, तुलसी साहित्य अकादमी के प्रांतीय अध्यक्ष डॉ. राघवेन्द्र दुबे, धर्मभूषण डॉ. श्रीधर गौरहा, एवं निराला साहित्य मंडल के मुख्य संरक्षक पं. हरिहर प्रसाद तिवारी मंच पर विराजमान थे।
कार्यक्रम का शुभारंभ मंचस्थ विभूतियों द्वारा मां वीणावादिनी, महाकवि तुलसीदास, महाप्रयाण निराला एवं स्मृतिशेष पं. मोहनलाल बाजपेयी के तैल चित्र पर पुष्प अर्पण, चंदन एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। मंडल के प्रधान सचिव डॉ. रविन्द्र द्विवेदी ने मां वीणावादिनी की वंदना उपस्थित सभी जनों को समवेत स्वर में करवाई।मंडल के अध्यक्ष राजेश अग्रवाल एवं कार्यकारी अध्यक्ष धीरेन्द्र बाजपेयी द्वारा मुख्य अतिथि डॉ. विनय कुमार पाठक, विधायक व्यास नारायण कश्यप एवं विधायक बालेश्वर साहू का स्वागत शाल, कौशेय वस्त्र एवं श्रीफल भेंटकर किया गया साथ ही, विशिष्ट अतिथि डॉ. राघवेन्द्र दुबे, धर्मभूषण डॉ. श्रीधर गौरहा एवं डॉ. योगेश शर्मा का भी अभिनंदन मंडल के सदस्य रामगोपाल गौरहा, नागेन्द्र गुप्ता,भुवनेश्वर देवांगन,द्वारा किया गया।मंडल के प्रवक्ता नागेन्द्र गुप्ता ने सभी मंचस्थ अतिथियों एवं उपस्थित जनों को हनुमान चालीसा एवं सुंदरकांड की पुस्तक प्रदान की।
कार्यक्रम के दौरान अतिथियों ने महाकवि तुलसीदास के जीवन, व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर सारगर्भित उद्बोधन दिया।महाकवि तुलसीदास की जयंती पर मुख्य अतिथि डॉ. विनय कुमार पाठक ने अपने उद्बोधन में महाकवि तुलसीदास के जीवन और कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि तुलसीदास जी न केवल एक महान कवि थे, बल्कि वे भारतीय संस्कृति के संवाहक भी थे। उनका जीवन हमें आध्यात्मिक और नैतिक मूल्यों की ओर प्रेरित करता है। “रामचरितमानस” के माध्यम से उन्होंने समाज को एकता, भाईचारे और धर्म के मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी।
विशिष्ट अतिथि विधायक व्यास नारायण कश्यप ने अपने संबोधन में महाकवि तुलसीदास जी के सामाजिक योगदान का उल्लेख करते हुए कहा कि तुलसीदास जी ने अपने साहित्य के माध्यम से समाज को एक नई दिशा दी। “रामचरितमानस” ने न केवल धार्मिक परंपराओं को सुदृढ़ किया, बल्कि समाज में नैतिकता और आदर्शों का बीज भी बोया।कार्यक्रम का काव्यमय संचालन रविन्द्र द्विवेदी ने किया एवं आभार प्रदर्शन कार्यकारी अध्यक्ष धीरेन्द्र बाजपेयी ने किया।
कार्यक्रम अवसर पर नंदकुमार देवांगन, ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुनील साधवानी, किशन सोनी, डॉ. शीला तिवारी, प्रिंस आप पीस स्कूल की संचालक मैडम पाल, चन्द्र कुमार राठौर, चूड़ामणि राठौर, एडवोकेट दीपक बरेठ, राघवेन्द्र नामदेव सहित डीबी वेन्चर्स एवं डीबी तनिष्का के नरेंद्र शर्मा,अजय शर्मा,परिमल बाजपेयी, शंकर शर्मा मंसूर खान,माही थवाईत,कमल महंत सहित कर्मचारीगण एवं भारी संख्या में साहित्य प्रेमी उपस्थित थे।