रायपुर। कोलकाता में जूनियर डॉक्टर से रेप और फिर हत्या के विरोध में रायपुर के जूनियर डॉक्टर एक दिवसीय हड़ताल पर रहेंगे। अंबेडकर अस्पताल में 14 अगस्त को OPD की सभी सेवाएं बंद रहेंगी। हालांकि इस दौरान इमरजेंसी सेवाओं में काम होगा।वहीं जूनियर डॉक्टर न्याय मांगते हुए सड़क पर प्रदर्शन कर रहे हैं।दरअसल इस मामले को लेकर राज्य के सभी सरकारी अस्पताल में जूनियर डॉक्टर ने बैठक कर ओपीडी बंद रखने का निर्णय लिया है।
घटना के विरोध में डॉक्टर पहले से ही काली पट्टी बांधकर काम कर रहे हैं। डॉक्टरों ने इसे लेकर कैंडल मार्च भी निकाला था। अब बुधवार को करीब 300 जूनियर डॉक्टरों ने अस्पताल में काम बंद करने का फैसला लिया है। जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन ने इसकी पुष्टि की है।
क्या है जूनियर डॉक्टरों की मांगे – 1. मामले पर सीबीआई जांच की मांग
2. मेडिकल कॉलेज और अस्पताल परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाए
3. नाइट शिफ्ट में काम करने वाले सभी डॉक्टरों के लिए वार्ड इमरजेंसी में अलग-अलग कमरे कीव्यवस्था
4. इस मामले में चिकित्सा अधीक्षक और अन्य संबंधित अधिकारियों को किया जाए निलंबित
5. अस्पताल परिसर में 24 घंटे गार्ड के साथ कैफेटेरिया की व्यवस्था…