Uncategorized

चौकी प्रभारी चलवा रहा बड़ा जुआ, साइबर टीम ने की कार्रवाई, चौकी प्रभारी को मिली सजा? …

images28129285294554918969796170446 Console Corptech

जांजगीर-चांपा। पंतोरा चौकी क्षेत्र के देवरी चिचोली के जंगल में बड़ा जुआ संचालित होने की सूचना मिल रही थी। जिस पर चौकी प्रभारी भवानी सिंह चौहान को ऐसे जुआरियों पर कार्रवाई करने के निर्देश एसपी द्वारा दिए गए थे। लेकिन एसपी के आदेश को चौकी प्रभारी ने हल्के में लिया और यहां जुआ चल ही रहा था। आखिरकार एसपी के निर्देशन में 29 नवंबर को साइबर सेल की टीम ने जुआरियों पर छापेमारी की। जब साइबर सेल की टीम ने मौंके पर छापेमारी की तो तीन जुआरियों को पकड़ा और 50 हजार रुपए नकद व एक बाइक जब्त की थी।

इस कार्यालय में जुआ, आबकारी जैसे सामाजिक बुराई के विरूद्ध प्रभावी कार्रवाई पर अंकृश लगाने के बजाए चौकी प्रभारी उन से मिलीभगत कर अवैध कारोबार में सेलिप्त था। इस पर चौकी प्रभारी पंतोरा भवानी सिंह चौहान सब इंस्पेक्टर को नोटिस जारी किया गया था। एसपी के रीडर ने उन्हें 2 दिसंबर 2024 को स्पष्टीकरण मांगा था।लेकिन भवानी सिंह चौहान ने आज दिनांक तक अपना जवाब पेश नहीं कर पाया। उप निरीक्षक द्वारा अपने दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही प्रदर्शित करना पाए जाने पर उप निरीक्षक भवानी सिंह चौहान चौकी प्रभारी पंतोरा को 5oo रुपए के अर्थदंड से दडित किया है।

Related Articles

Leave a Reply