Uncategorized

नपाध्यक्ष जय थवाईत ने आन बान शान से फहराया नगर पालिका में तिरंगा …

img 20240815 wa00733925088810978419007 Console Corptech

जांजगीर-चांपा। नगर पालिका परिसर में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आन बान एवं शान से तिरंगा झंडा नगर पालिका अध्यक्ष जय थवाईत ने फहराया। इस दौरान सभी ने राष्ट्रगान गाकर स्वतंत्रता दिवस अमर रहे, भारत माता की जयघोष के नारे लगाए।नगर पालिका कार्यालय में अध्यक्ष जय थवाईत ने संबोधित करते हुए सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि आजादी के इस पर्व को हम सबको मिलजुल मनाना है। इस अवसर पर सभी ने देशभक्ति के गीत गाकर एक-दूसरे को बधाई दी।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 01 at 13.56.11 Console Corptech
img 20240815 wa00683532114547707851085 Console Corptech

इस अवसर पर नपा सीएमओ भोला सिंह ठाकुर,नपा उपाध्यक्ष हरदेव देवांगन, पार्षद तमिन्द देवांगन,पुसाउ सिंह सिदार,श्रीमती भावना देवांगन सहित नपा के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

WhatsApp Image 2025 10 01 at 21.40.40 Console Corptech

Related Articles