छत्तीसगढ़सक्ती

कलेक्टर सहित विभिन्न जिला स्तरीय अफसर अस्पतालों का कर रहे सतत निरीक्षण, व्यवस्था सुधारने की कवायद…

सक्ती। कलेक्टर श्रीमती नूपुर राशि पन्ना एवं जिला और ब्लॉक स्तर के अधिकारीयो द्वारा स्वास्थ्य केंद्रों का सतत निरीक्षण किया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने स्वास्थ्य केंद्रों में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए है। कलेक्टर एवं अन्य अधिकारियों द्वारा जिले के सीएचसी, पीएचसी एनआरसी सहित अन्य कार्याें का निरीक्षण किया गया ।
     

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 01 at 13.56.11 Console Corptech

कलेक्टर ने मालखरौदा में सीएचसी निरीक्षण के दौरान आपरेशन थियेटर मरमम्मत कार्य, सीएचसी कार्य में प्रगति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने एनआरसी में निर्धारित दिशानिर्देशानुसार भोजन उपलब्ध कराने, साथ ही कार्यरत एफडी को प्रशिक्षण हेतु निर्देशित किया । उन्होने मालखरौदा एचडब्ल्यूसी में प्रदप्त राशि का व्यय कर उपयोगिता प्रमाण पत्र जमा करने और डिलिवरी टेबल अन्य आवश्यक सामग्री क्रय करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने डभरा सीएचसी में आवश्यक मरम्मत कार्य में प्रगति, एनआरसी में अच्छे भोजन की व्यवस्था आपेशन थिएटर, प्रसव कक्ष में रिनोवेशन कार्य करने के निर्देश, सुखदा एचडब्ल्यूसी में अतिआवश्यक चिकित्सा सामग्री की व्यवस्था न होने तथा 36 बिंदु पर जानकारी प्राप्त न होने पर उक्त जानकारी तत्काल अपडेट करने हेतु आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने देवरघटा पीएचसी में सफाई व्यवस्था पर नाराजगी व्यक्त की और साफ सफाई में तत्काल सुधार करने के निर्देश दिए। टुंडरी पीएचसी में गर्भवती माताओं के रेफर होने के कारणों की संपूर्ण जानकारी पीएचसी में पदस्थ स्टाफ नर्स को उच्च चिकित्सा केंद्र में प्रशिक्षित करने हेतु निर्देश दिए। इस दौरान डभरा एसडीएम दिव्या अग्रवाल, जिला मुख्यचिकित्सा अधिकारी डॉ सूरज सिंह राठौर, डीपीएम श्रीमती अर्चना तिवारी,बीएमओ डभरा सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

WhatsApp Image 2025 10 01 at 21.40.40 Console Corptech

Related Articles