Uncategorized

पटवारी पद पर नौकरी लगाने लाखों की ठगी,आरोपी जेल दाखिल …

img 20240828 wa00472458091898691831148 Console Corptech

जांजगीर-चांपा। चांपा के युवक को पटवारी पद पर नौकरी लगाने के नाम ढाई लाख रुपये ठगी करने वाले आरोपी को चांपा पुलिस ने रायपुर से गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुँचा दिया है।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 01 at 13.56.11 Console Corptech

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी इसाक मसीह निवासी बेलदार पारा चांपा द्वारा दिनांक 28.08.2024 को थाना चांपा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसका लड़का शशांक मसीह रेलवे स्टेशन चांपा में सफर के दौरान आरोपी जुगल किशोर साहू से मुलाकात व बातचीत के दौरान प्रार्थी के लड़के शशांक को बोला कि मंत्रालय में मेरी जान पहचान है कुछ काम होगा तो बताना अभी पटवारी का वैकेंसी निकला है नौकरी लगवा दूंगा इसके लिए 500000/ लगेगा जिसमें ढाई लाख रुपए अभी देना होगा वह ढाई लाख रुपए कम होने के बाद देना होगा तो प्रार्थी द्वारा आरोपी जुगल किशोर को ढाई लाख रुपए कैश एवं ढाई लाख रुपए आरटीजीएस के माध्यम से दिया किंतु पटवारी में प्रार्थी के बेटे का चयन नहीं हुआ तब आरोपी जुगल किशोर से अपना दिया हुआ पैसा ₹500000 मांगे तो जुगल किशोर घूमाने लगा तथा रुपया देने में आनाकानी कर रहा था की रिपोर्ट पर धारा 420  कायम कर विवेचना मे लिया गया।

WhatsApp Image 2025 10 01 at 21.40.40 Console Corptech

धोखाधड़ी जैसे मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला के निर्देशन के में त्वरित कार्यवाही करते हुए प्रकरण आरोपी को जिला रायपुर से घेराबंदी कर पकड़ा जिसको घटना के संबंध में पूछताछ करने पर राजस्व विभाग में पटवारी के पद नौकरी लगाने के नाम से ठगी करना बताए जाने पर तथा आरोपी के विरुद्ध अपराध धारा सदर का सबूत पाए जाने से विधिवत गिरफ्तार कर दिनांक 28.08.24 को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

उपरोक्त कार्यवाही मे निरीक्षक डा. नरेश कुमार पटेल थाना प्रभारी चांपा, ASI अरुण सिंह, मुकेश पाण्डेय, दिलीप सिंह प्रधान , आरक्षक वीरेंद्र कुमार टंडन एवम थाना स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।

Related Articles