Uncategorized

शिक्षा के साथ ही खेलकूद से निखरती है प्रतिभा – मंत्री ओपी चौधरी …

img 20240902 wa00578814738791671731716 Console Corptech

🔴 विद्या भारती मध्य क्षेत्रीय जूडो, कुरास, ताईक्वाडो एवं कराते खेलकूद प्रतियोगिता का समापन कार्यक्रम में हुए शामिल।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 01 at 13.56.11 Console Corptech

जांजगीर-चांपा। जिले के प्रभारी मंत्री एवं वित्त मंत्री ओपी चौधरी आज चांपा के सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आयोजित विद्या भारती मध्य क्षेत्रीय जूडो, कुरास, ताईक्वाडो एवं कराते खेलकूद प्रतियोगिता का समापन कार्यक्रम में शामिल हुए। समापन कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री एवं उपस्थित अतिथियों द्वारा भारत माता एवं सरस्वती माता के तैलचित्र पर दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया।

WhatsApp Image 2025 10 01 at 21.40.40 Console Corptech
img 20240902 wa00567607081915896135785 Console Corptech

कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री ओपी चौधरी ने सभी विद्यार्थियों एवं खिलाड़ियों से कहा कि आप अपने जिंदगी के महत्वपूर्ण चरण में है। जीवन की इस चरण के महत्व को समझें और इसका उपयोग सही दिशा में करें। उन्होंने कहा कि आने वाले वर्षाें का सही उपयोग करेंगे तो आप जो हासिल करना चाहते हैं वो हासिल कर सकते हैं। प्रभारी मंत्री ने कहा कि आने वाले वर्षाें में आप अपने व्यक्तित्व संस्कार एवं लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए मेहनत करें। उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ ही खेलकूद से प्रतिभा निखरती है, साथ ही विभिन्न आयोजनों से प्रतिभा को मंच मिलता है। उन्होंने सभी छात्र-छात्राओं से अभी से लक्ष्य निर्धारित करने, लक्ष्य के अनुसार अपने में गुणवत्ता विकसित करने की बात कही। साथ ही लक्ष्य प्राप्ति के लिए रणनीति बनाकर लगातर लक्ष्य प्राप्ति तक प्रयासरत रहें। इसके साथ ही उन्होंने अपने जीवन के अनुभव को साझा भी किया। साथ ही सभी खिलाड़ियों एवं आयोजको को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। सरस्वती शिशु मंदिर में आयोजित विद्याभारती मध्य क्षेत्र स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया। इसके साथ ही अन्य अतिथियों ने कार्यक्रम को संबोधित किया।
     

img 20240902 wa00546045464346764508201 Console Corptech

कार्यक्रम में विद्यालाय के छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न छत्तीसगढ़ के पारंपरिक व संस्कृति एवं देशभक्ति पर आधारित प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम उपरांत प्रभारी मंत्री, जनप्रतिनिधियों, कलेक्टर, एसपी ने सभी विजेताओं खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस दौरान विधायक जांजगीर-चांपा ब्यास नारायण कश्यप, पूर्व विधायक अम्बेश जांगड़े, कलेक्टर आकाश छिकारा, एसपी विवेक शुक्ला, देवनारायण साहू, चन्द्रशेखर देवांगन, डॉ शांतिकुमार सोनी,  गुलाब सिंह चंदेल,कार्तिकेश्वर स्वर्णकार, इंजी. रवि पाण्डेय, कमल देवांगन, प्रदीप नामदेव, सलीम मेमन सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, स्कूल के प्राचार्य, अध्यापक एवं विद्यार्थीगण उपस्थित थे।

Related Articles