

चांपा। कोटाडबरी निवासी राम प्रसाद पाल (65 वर्ष) की सड़क पर लाश मिलने के मामले में पुलिस ने तेजी दिखाते हुए एक युवक को संदेह के आधार पर हिरासत में लिया है। गिरफ्तार युवक मृतक का पड़ोसी बताया जा रहा है।


सूत्रों के अनुसार, युवक को घटोली चौक रोड की ओर देखा गया था। पुलिस टीम ने तुरंत घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया। फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है ताकि घटनाक्रम की पूरी जानकारी सामने आ सके।