छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा

प्राचार्यों और संकुल समन्वयकों की बीईओ ने ली बैठक,विभागीय योजनाओं की समीक्षा कर दिए आवश्यक निर्देश …

चांपा। कलेक्टर ऋचाप्रकाश चौधरी के निर्देश पर बीईओ बम्हनीडीह एम डी दीवान ने स्वामी आत्मानंद स्कूल में संकुल प्राचार्यों और समन्वयकों की बैठक ली। बैठक में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सहजता से उपलब्ध कराने के साथ साथ विभागीय योजनाओं की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए । बीईओ ने कहा कि शैक्षणिक कैलेंडर के अनुसार शाला संचालन कर शिक्षा के स्तर को सुधार करना है । परम्परागत शिक्षा से अलग कार्ययोजना बनाकर शिक्षिकीय कार्य पर विशेष फोकस करना है ।पढ़ाई से सम्बंधित कार्य योजना तैयार कर कमजोर बच्चों की दक्षता में सुधार करें । होम वर्क , मंथली टेस्ट नियमित लेकर सहजता से शिक्षा की गुणवत्ता पर ध्यान दे ताकि रिजल्ट बेहतर रहे । शिक्षण कार्य को लेकर कोई कोताही बर्दाश्त नही की जाएगी ।उन्होंने सभी प्राचार्यो एवं समन्वयकों को नियमित निरीक्षण कर आगामी कार्ययोजना के साथ पालन प्रतिवेदन देने के निर्देश दिए । उन्होंने कहा कि जिन स्कूलों में विषय शिक्षक की कमी है वहाँ अन्य स्कूलों के शिक्षकों से अध्यापन कराने की व्यवस्था की जाएगी इसके लिए सभी स्कूलों जानकारी ली जा रही है ।ताकि सभी जगह पढ़ाई नियमित हो सके । विभागीय योजनाओं की समीक्ष में उन्होंने नियमित शाला संचालन का पालन प्रतिवेदन , शिक्षकों द्वारा दैनन्दिनी निर्माण ,कक्षावार एवं जातिवार संकुल स्तर पर दर्ज संख्या , सरस्वती सायकिल योजना के तहत साइकिल वितरण , पाठ्यपुस्तक की पूरक मांग अतिशेष की जानकारी एवं पोर्टल पर एंट्री , गणवेश वितरण की ऑनलाइन एंट्री , छात्रवृत्ति , मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना के तहत निर्माण कार्य , किचन शेड , शिक्षक उपस्थिति , सफाई कर्मचारी उपस्थिति एवं लंबे समय से अनुपस्थित शिक्षक की जानकारी , मध्यान्ह भोजन गुणवत्तापूर्ण देने , शाला त्यागी , अप्रवेशी , पलायन , बालवाड़ी संचालन , वृक्षारोपण , पालक जागरूकता , प्रत्येक स्कूल में मतदाता जागरूकता , प्राचार्यो एवं समन्वयकों की नियमित निरीक्षण एवं आगामी कार्यक्रम आदि विषयों पर चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिए । इस अवसर पर आत्मानन्द स्कूल के प्राचार्य बजरंग श्रीवास , धन्यकुमार पांडेय , परमेश्वर राठौर , मोहन यादव उपस्थित थे

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 01 at 13.56.11 Console Corptech

WhatsApp Image 2025 10 01 at 21.40.40 Console Corptech

Related Articles