Uncategorized

7 माह से फरार आरोपी को पुलिस ने पकड़ा,जेल दाखिल …

img 20240611 wa00163404593373659229191 Console Corptech

जांजगीर-चांपा। जिले में अवैध शराब बिक्री करने वालो के खिलाफ पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला द्वारा अभियान चलाया जा रहा है।सात माह बाद अवैध शराब बिक्री करने वाले युवक को जांजगीर पुलिस को पकड़ने में सफलता मिली है।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 30 at 13.20.49 Console Corptech

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 27/09/23 को मुखबिर सूचना मिला की दिलीप सिंह गोंड निवासी कांजीनाला बनारी का काफी मात्रा में महुवा शराब कब्जे में रखा है।जिसकी सूचना पर मौके पर घेराबंदी किया गया।आरोपी दिलीप सिंह गोंड पुलिस को आता देख फरार हो गया था। मौके से 120 लीटर महुवा शराब कीमती 12000/रू को जप्त कर आरोपी के विरूद्ध धारा 34(2)आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी की पतासाजी की जा रहा थी।मुखबिर सूचना पर आरोपी दिलीप सिंह गोंड पिता नरसिंह उम्र 37 वर्ष निवासी साबरियाडेरा कांजीनला बनारी को दिनांक 11.06.24 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया।

WhatsApp Image 2026 01 02 at 18.12.34 1 Console Corptech

उक्त कार्यवाही मे प्रभारी उप निरीक्षक भवानी सिंह सहायक उप निरीक्षक लंबोदर,आरक्षक ईश्वरी राठौर अन्य स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।

Related Articles