Uncategorized

डॉ. अम्बेडकर की जयंती धूमधाम से मनाई गई…

img 20240416 wa00324323434159691541452 Console Corptech

जांजगीर-चांपा। जय भीम की नारो से गूंजा चांपा  जुलूस में उमड़ा जन सैलाब।डाक्टर अंबेडकर की 134वीं जयंती चांपा में धूमधाम से मनाई गई।संविधान निर्माता डॉक्टर साहब अंबेडकर की 134 वीं जयंती चांपा में धूमधाम से मनाई गई। चांपा में रैली निकाली गई, जय भीम के नारों के साथ भी गीतों पर निकाली गई रैली ने नगर का भ्रमण किया ।रैली के दौरान और युवाओं और अंबेडकर अनुवाइयो ने जमकर थिरककर अपनी खुशियों का इजहार किया ।साथ ही जय भीम के धुन में सभी जमकर थिरके ,शुक्रवार को चांपा के घठोली चौक में सुबह 10बजे से बाबा साहब अंबेडकर के अनुयायियों एकत्र हुए, जिसमें आसपास गांव से अफरीद ,पचौरी कमरीद, जाटा, बालपुर,सिवनी ,कुर्दा, महुदा,मड़वा,

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 01 at 13.56.11 Console Corptech
img 20240416 wa0031277564395368411564 Console Corptech

बिरगहनी,कोटडबारी , जगदल्ला रैली के साथ घठोली चौक में एकत्र हुए, जहां से रैली को स्टेशन रोड ,बरपाली,थाना चौक ,बेरियर,मोदी चौक, सदर बाजार होते हुए अंबेडकर भवन चांपा में बाबा साहब अंबेडकर के प्रतिमा पर सामूहिक रूप से माल्यार्पण किया गया,जिसके बाद बाबा साहब के विचारों बहुजन महापुरुषों के जीवन परिचय और आंदोलन विषय एवम उनके किए गए कार्यों को उपस्थित जनों के बीच विस्तार से रखा गया ।जयंती के अवसर पर अलग,अलग जगह पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। पुलिस प्रशासन रहा पूरी तरह सतर्क चांपा थाना प्रभारी अपने दल बल के साथ मुस्तैद नजर आए पुलिस प्रशासन की हर चौक चौराहे पर सतर्क दिखाई दिया।कार्यक्रम के सफल आयोजन सहयोग के लिए आयोजन टीम ने पुलिस प्रशासन के प्रति आभार जताया है।

WhatsApp Image 2025 10 01 at 21.40.40 Console Corptech

Related Articles