छत्तीसगढ़जांजगीर चांपाधार्मिकबिलासपुररायगढ़रायपुरव्यवसाय

14 दिन शराब दुकान बंद, आबकारी विभाग ने जारी किया आदेश …

जांजगीर-चांपा। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में राजिम कुंभ मेले का आयोजन 24 फरवरी से होने जा रहा है। वर्ष 2024 में आयोजित होने वाले राजिम कुंभ मेला के दौरान मेला प्रारंभ दिनांक 24.02.2024 से 08.03.2024 तक, कुल 14 दिन राजिम मेला क्षेत्र के आसपास स्थित देशी एवं विदेशी मदिरा दुकान, राजिम (बाह्य) जिला- गरियाबंद, देशी एवं विदेशी मदिरा दुकान गोबरा नवापारा, जिला- रायपुर तथा देशी एवं विदेशी मदिरा दुकान मगरलोड, जिला- धमतरी, कुल 06 देशी एवं विदेशी दुकानें बंद रखने के लिए आदेशित किया गया है।

इस संबंध में वाणिज्यिक कर (आबकारी) विभाग के अवर सचिव मनोज कुमार मिश्रा ने आदेश जारी कर दिया है। बता दें कि, राजिम कुंभ मेला में लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है। अन्य प्रदेशों से भी लोग राजिम मेला में पहुंचते है। ऐसे में किसी प्रकार की अप्रिय घटना से बचा जा सके, इसलिए आसपास के शराब दुकानों को मेला अवधि तक बंद रखने का आदेश जारी किया गया है।श्रद्धालुओं ने सरकार के इस फैसले का स्वागत किया है।

Related Articles