धारदार हथियार लहराकर लोगों में दहशत फैलाने वाले २ आरोपी गिरफ्तार, गंभीर वारदात टली,चांपा पुलिस की कार्रवाई …



जांजगीर-चांपा। जिले में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने के निर्देशों के तहत चांपा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए धारदार हथियार लहराकर राहगीरों को डराने वाले 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों को किसी गंभीर घटना को अंजाम देने से पहले ही पकड़कर पुलिस ने संभावित वारदात को टाल दिया।

मुखबिर की सूचना पर दबिश—दो हथियार बरामद – चांपा थाना पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि गौरव पथ रोड पर दो युवक धारदार हथियार लेकर लोगों में दहशत फैला रहे हैं। सूचना पर तत्परता दिखाते हुए पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से दोनों आरोपियों को पकड़ा और उनके कब्जे से दो नग धारदार हथियार जब्त किए।
गिरफ्तार आरोपी
- लक्ष्मी प्रसाद भारद्वाज, पिता पवन भारद्वाज, उम्र 29 वर्ष, निवासी अंबेडकर चौक, जगदल्ला चांपा
- मंगल सिंह टंडन, पिता वीर सिंह टंडन, उम्र 35 वर्ष, निवासी कॉलेज रोड छुहिया तालाब, जगदल्ला चांप
असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखने पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पांडेय द्वारा सख्त निर्देश दिए गए थे। इन निर्देशों का पालन करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप, एसडीओपी चांपा यदुमणी सिदार के पर्यवेक्षण में तथा थाना प्रभारी जयप्रकाश गुप्ता के नेतृत्व में पेट्रोलिंग की जा रही थी, इसी दौरान कार्रवाई को अंजाम दिया गया।दोनों आरोपियों के खिलाफ अलग-अलग आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
इस पूरी कार्रवाई में निरीक्षक जय प्रकाश गुप्ता, उपनिरीक्षक दादूरईया ठाकुर, सहायक उपनिरीक्षक बाबूलाल दिवाकर, आरक्षक मुद्रीका दुबे, जय उरांव, वीरेश सिंह, शंकर राजपूत, और भूपेंद्र गोस्वामी का विशेष योगदान रहा।




