छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा

कालेज में निर्माणाधीन इनडोर स्टेडियम निर्माण की जांच के लिए अभाविप ने सौंपा ज्ञापन …

जांजगीर-चांपा। लोकनिर्माण विभाग द्वारा निर्माण हो रहे चांपा कॉलेज के इनडोर स्टेडियम में बरती जा रही लापरवाहियों के खिलाफ विद्यार्थी परिषद ने सौंपा मुख्य कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग चांपा को ज्ञापन।शासकीय एमएमआरपीजी महाविद्यालय चांपा में निर्माणाधीन इनडोर स्टेडियम का काम काफी लंबे समय से चल रहा है परंतु अभी तक वह पूर्ण नहीं हुआ है और काफी लंबे समय से स्टेडियम में शटर और ताला लगा कर छोड़ दिया गया है और काम भी बंद पड़ा है साथ ही साथ महाविद्यालय में इसकी जानकारी पूछने पर महाविद्यालय को भी इसकी कोई सूचना नहीं है ऐसा जवाब दिया गया।जिसके पश्चात विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता विद्यार्थियों को साथ लेकर निर्माण कार्य में हो रही अनियमितताओं की जानकारी लेने लोकनिर्माण विभाग पहुंचे,परंतु विभाग द्वारा संतुष्टिजनक जानकारी प्राप्त नहीं हुई।जिसके पश्चात विद्यार्थी परिषद मुख्य कार्यपालन अभियंता के पास इस विषय को और इसकी शिकायत करने पहुंचे जिसके बाद सभी ने मिलकर मुख्यकार्यपालन अभियंता को ज्ञापन सौंपा।विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक आशुतोष सोनी ने बताया कि जिस प्रकार स्टेडियम में ताला लगाकर छोर दिया गया है और काफी लंबे समय से काम बंद है इससे साफ साफ विभाग की लापरवाही नजर आ रही है और वहा के निर्माण कार्य और निर्माण के गुनवक्ता पर संदेह की स्थिति निर्मित हो रही है जिसको देखते हुए हमने मुख्यकार्यपालन अभियंता से उनकी अध्यक्षता में एक जांच टीम बनाकर निर्माण कार्य और निर्माण की गुनवाक्ता का जांच करने को कहा साथ ही जल्द से जल्द उसे महाविद्यालय को सौंपने को कहा गया है ताकि विद्यार्थी उसका लाभ ले सके। अगर इसके बाद भी विभाग द्वारा कार्यवाही नही होती है तब विद्यार्थी परिषद विभाग के खिलाफ आंदोलन करेगी जिसकी समस्त जिम्मेदारी विभाग की होगी।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 01 at 13.56.11 Console Corptech

WhatsApp Image 2025 10 01 at 21.40.40 Console Corptech

Related Articles