Uncategorized

गांजा के साथ 2 पुरूष एवं 1 महिला पकड़ाए,चांपा पुलिस एवं सायबर टीम की कार्रवाई …

img 20240912 wa00483918299924208375187 Console Corptech

जांजगीर-चांपा। जिले में अवैध मादक पदार्थों एवं गांजा बिक्री पर रोक लगाने पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला के निर्देश में लगातार कार्रवाई जारी है।इसी क्रम में आज चांपा थाना एवं साइबर टीम ने 3 आरोपी को पकड़ा है।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 01 at 13.56.11 Console Corptech

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 11-09-2024 को मुखबीर एक महिला दो पुरूष रेलवे स्टेशन चाम्पा के बाहर निर्माणाधीन पार्किंग स्थल बिजली खंभा के पास बैग में गांजा भरकर रखे है की सूचना पर रेड कार्यवाही किया गया।आरोपी दिलीप भोई पिता मोतीराम उम्र 33 वर्ष पता ग्राम गटागी थाना बाली गुंटा जिला कंधमाल उडीसा,मोंगरा बाई केवट पति जयराम केवट उम्र 33 साल पता ग्राम कनई थाना जांजगीरसम्पत कुमार सूर्यवंशी पिता सुदामा सूर्यवंशी उम्र 31 वर्ष पता पिसौद थाना जांजगीर मुखबीर के बताए स्थान में मिले जिसका एनडीपीएस के सभी नियमों का पालन करते हुए आरोपियों को पकड़कर तीन बेग में भरा कुल 10 किलो 456 ग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती 90,000 रुपये व दो नग मोबाइल को गवाहो के समक्ष बरामद किया जाकर आरोपियों के विरूद्ध अपराध धारा का घटित करने पायें जाने से धारा 20 (बी) ,29 एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत कार्यवाही कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

WhatsApp Image 2025 10 01 at 21.40.40 Console Corptech

उक्त कार्यवाही में निरी. डॉ. नरेश पटेल थाना प्रभारी चांपा, साइबर सेल प्रभारी उनि. पारस पटेल, सउनि विवेक कुमार सिंह, प्रआर. मनोज तिग्गा, आर. प्रदीप दुबे, गिरीश कशयप, अर्जुन यादव, आनद सिंह, थाना चाम्पा से उप निरीक्षक बेलसेज्जर लकड़ा, दिलीप सिंह, सउनि तीजराम जांगड़े, मुकेश कुमार पांडेय, महिला प्रआर. श्यामा जायसवाल, आर. माखन साहु, नितिन द्विवेदी का विशेष योगदान रहा।

Related Articles