Uncategorized

उपसंचालक महिला एवं बाल विकास ने वजन त्यौहार कार्यक्रम का किया अवलोकन …

img 20240923 wa0028418341848709446460 Console Corptech

जांजगीर-चांपा।महिला एवं बाल विकास रायपुर के उपसंचालक मुक्तानंद खुटे द्वारा जिला जांजगीर-चांपा अंतर्गत एकीकृत बाल विकास परियोजना अकलतरा के आंगनबाड़ी केन्द्र क. 4 किरारी एवं आंगनबाड़ी केन्द्र क. 7 तिलई में वजन त्यौहार अंतर्गत आंगनबाड़ी केन्द्र में उपस्थित बच्चों का वजन एवं उंचाई मापन कराते हुये समक्ष में सत्यापन किया गया साथ ही एक पेड़ मां के नाम अंतर्गत एक पौधा रोपण किया गया।
इस अवसर पर मुक्तानंद खुटे ने कहा कि पोषण हेतु मौसमी फल, अधिकाधिक हरे-हरे सब्जी खाने हेतु प्रेरित किया गया साथ ही एनीमिया के संबंध में विस्तृत जानकारी दिया गया।
इस अवसर पर श्रीमती राजेश्वरी पाटले, परियोजना अधिकारी अकलतरा, श्रीमती कोमल पटेल पर्यवेक्षक तथा ग्राम पंचायत किरारी एवं तिलई के आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका तथा बच्चों के माता पिता एवं अभिभावक गण उपस्थित रहें।

Related Articles