
जांजगीर-चांपा। कलेक्टर आकाश छिकारा के निर्देशन पर ज़िला प्रशासन एवं यूनिसेफ युवोदय हसदेव के हीरो कार्यक्रम की संयुक्त तत्वाधान में छग शासन द्वारा चलाया जा रहा महत्पूर्ण अभियानों में से एक पौधा मां के नाम से इस अवसर पर यूनिसेफ युवोदय हसदेव के हीरो कार्यक्रम के स्वयं सेवकों के द्वारा सम्पूर्ण जिले में विभिन्न विषयो में जागरूकता अभियान कार्यक्रम चलाया जा रहा है। एक पौधा मां के नाम जागरूकता अभियान के तहत अकलतरा विकास खंड समन्वयक नरेन्द्र कश्यप के मार्गदर्शन में ग्राम पंचायत तागा में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तागा के स्वयं सेवकों के द्वारा मिलकर अपने स्कूल मैदान में पौधा रोपण कार्य किया गया इस कार्यक्रम की मुख्य सहयोगी के रूप में स्कूल नोडल अधिकारी रामनाथ खरे को जाता है और स्कूल के सक्रीय स्वयं सेवकों एवं अन्य स्कूली बच्चों की बहुत बड़ी महत्पूर्ण भूमिका रही हसदेव के हीरो कार्यक्रम के सक्रीय स्वयं सेवकों में छाया आदित्य,निशा साहू,पूजा साहू, रागनी भैना,मानसी,साक्षी यादव सहित अन्य स्कूली बच्चे पौधारोपण कार्यक्रम में उपस्थित रहे।