शासन के पैसे का दुरुपयोग, नशेड़ियों के काम आ रहा चांपा का हॉट बाजार,बिना उपयोग के हो रहे जर्जर…
चांपा। नगर पालिका में विकास कार्यों के लिए हर साल करोड़ो रुपए स्वकृति मिलती है। इससे नगर में तमाम निर्माण कार्य हो पाता है। वही कुछ गलत रणनीति के कारण नगर में कुछ ऐसे भी निर्माण कार्य हुए है। जो असफल साबित हुए है और सालों से निर्माण पूर्ण होने के बाद भी उपयोग नहीं हो पा रहा है। इससे लाखों रुपए किस तरह दुरुपयोग हुआ है। इसका जीता जागता उदाहरण चांपा नगर के गौरव पथ स्थित हाट बाजार निर्माण कार्य में देखा जा सकता है। जो लगभग 3 साल पूर्व बनकर तैयार है मगर वे कौड़ी काम के नहीं है।यह हॉट बाजार सिर्फ़ वर्तमान में नशेड़ियों के नशा करने का अड्डा बना हुआ है।बता दें कि नगर के गौरत पथ स्थित हॉट बाजार का निर्माण कराया गया था। जिसे पूर्ण हुए तकरीबन सालों हो गए है। मगर आज तक यहां न तो बाजार लगी है और न ही किसी तरह की कोई दुकानें सजी है। इससे सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि उक्त निर्माण कार्य मे निर्माण के नाम पर लाखों रुपए किस तरह से दुरुपयोग किया गया है। दरअसर नगर में रविवार एवं बुधवार को साप्ताहिक बाजार लगती है।जहां बाजार लगाने के लिए पर्याप्त जगह नही हैं कही भी रोड में बैठकर बाजार लगाया जाता है। इसके बाद उक्त हाट बाजार का निर्माण हुआ,जिसका भी उपयोग नही हो रहा हैं।
नगर में हॉट बाजार की आवश्यकता होने के चलते हाट बाजार का निर्माण कराया गया था। मगर जिस स्थान में उक्त हाट बाजार का निर्माण कराया गया है। उस स्थान में आज तक दुकानें नहीं लगी।वही इस दिशा में नगर पालिका प्रशासन द्वारा भी कोई उचित कदम नही उठाया गया। इससे सालों पूर्व पूर्ण हुए हॉट बाजार में आज तक बाजार नहीं लगी है। इससे कारण उक्त हाट बाजार का उपयोग नशेड़ियों द्वारा किया जा रहा है।
असामाजिक तत्वों का रहता है जमावड़ा एवं नशेड़ियों का बना अड्डा – हॉट बाजर में आज तक बाजार तो लगा नहीं देखा गया लेकिन अब वह जगह आसामाजिक तत्वों का अड्डा बनकर रह गया है। शाम होते ही उक्त हाट बाजार पर असामजिक तत्व विचरण करते रहते है। नशाखोरी कर जाम छलकाते है और शीशी, बोतल को तोड़ फोड़कर फेंक देते है।