छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा

साफ सफाई को प्राथमिकता देकर स्वच्छ रखें स्कूल,विद्यालयों में लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी – बीईओ

चांपा। कलेक्टर आकाश छिकारा के निर्देश पर बम्हनीडीह बीईओ एम डी दीवान ने बुधवार को सरस्वती शिशु मंदिर चांपा के सभागर में विकासखण्ड के समस्त प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला के प्रधान पाठकों की बैठक ली । बैठक में उन्होंने विभाग के योजनाओं की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए । बीईओ ने बैठक में सभी प्रधान पाठकों से कहा कि विद्यालय में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी । उच्च कार्यालयों द्वारा दिये गए निर्देशो का पालन कर समय सीमा में कार्य पूर्ण करें इसमें लेटलतीफी बिल्कुल नही करे । उन्होंने सभी से तीन दिवस के भीतर यूडाइस मे विद्यार्थी , शिक्षक एवं स्कूल प्रोफाइल को प्रविष्ट करने के निर्देश दिए ।कार्य पूर्ण नही होने की स्थिति में कार्रवाई की चेतावनी भी दी । उन्होंने कहा कि जाति प्रमाण पत्र के काम को प्राथमिकता देकर प्रत्येक बच्चों के घर जाकर उनके पालक से दस्तावेज लेकर शीघ्र अपलोड करावें ताकि बच्चों का जाति प्रमाण पत्र शीध्र बन सके । उन्होंने स्कूल में प्रबंधन को ठीक करने के निर्देश देते हुए कहा कि यदि निरीक्षण के दौरान अव्यवस्था पाई गई तो प्रधान पाठक के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी । उन्होंने प्रतिदिन बच्चों को होमवर्क देने एवं प्रतिमाह मूल्यांकन टेस्ट लेने के निर्देश दिये निरीक्षण में कापी देखी जाएगी। प्राथमिक शाला के प्रधान पाठकों से कहा कि विद्यार्थी विकास सूचकांक सभी क्लास में चिपकाए और वास्तविक आकलन को में प्रविष्ट करें । गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने की दिशा में जूट जाए निरीक्षण में सबका आंकलन किया जाएगा ।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console Corptech WhatsApp Image 2025 10 30 at 13.20.49 Console Corptech

साफ सफाई पर विशेष फोकस करें – विद्यालय की साफ सफाई पर विशेष ध्यान देते हुए प्रत्येक कक्षो की सफाई नियमित रूप से करावें । कक्षो एवं शाला परिसर में गंदगी नही होनी चाहिए । निरीक्षण के दौरान यदि स्कूल की स्वच्छता पर अव्यवस्था पायी गयी तो सम्बंधित स्कूल के प्रधान पाठकों के वेतन कटौती की कार्रवाई की जाएगी । संस्था प्रमुख की जिम्मेदारी है कि वे स्कूल का प्रबंधन ठीक तरह से करे इसमें कोताही बर्दाश्त नही की जाएगी।

WhatsApp Image 2025 10 30 at 13.24.20 Console Corptech

अव्यवस्था देख कलेक्टर नाराज , प्रधान पाठक एवं शिक्षक का तीन दिन का कटेगा वेतन – मंगलवार को कलेक्टर आकाश छिकारा बम्हनीडीह विकासखंड के ग्राम हथनेवारा पहुचे । उन्होंने वहां प्राथमिक , माध्यमिक एवं हाईस्कूल का निरीक्षण किया । प्राथमिक शाला में अव्यवस्था देखकर कलेक्टर नाराज हुए । वहाँ बच्चे अंधेरे कमरे में पढ़ाई।कर रहे थे वही साफ सफाई का अभाव था एवं विद्यार्थी विकास सूचकांक में वास्तविक स्तर नही भरा गया था । बच्चों से पूछने पर वे जवाब नही दे पाए । कलेक्टर ने निर्देश पर बीईओ ने प्रधान पाठक सरोज देवांगन एवं सहायक शिक्षक संजय यादव के तीन दिन का अवैतनिक अवकाश स्वीकृत कर तीन दिन के वेतन काटने आदेश जारी किए है । वही हाईस्कूल को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है ।

Related Articles