Uncategorized

माँ अम्बे का हुआ आगमन,शिवनगर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया …

img 20241006 wa00338362017980689495012 Console Corptech

चांपा। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी नवरात्रि का पर्व ॐकारा दुर्गा उत्सव समिति शिवनगर चांपा के द्वारा धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा।कल शनिवार को जांजगीर-चांपा जिले में पहली बार माँ अम्बे का भव्य आगमन देख शहर वाशी प्रफुल्लित हो उठे ।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console Corptech WhatsApp Image 2025 10 30 at 13.20.49 Console Corptech

ॐकारा दुर्गा उत्सव समिति शिवनगर चांपा की यह 18वी दुर्गोत्सव वर्षगांठ है। इस अवसर पर महारानी मातारानी का गाज़ेबाजे के साथ भव्य स्वागत किया गया। जिसमे विभिन्न प्रस्तुतियों के साथ साथ झांकियां निकाली गई जिसके अंतर्गत कर्मा नृत्य, घोड़े में सवार रानी लक्ष्मीबाई, सुंदर रंगोलियां, मनमोहक आतिशबाजीयां एवं महाआरती के साथ माता रानी का स्वागत देखने को मिला।समिति के सभी सदस्य बड़े जोरो शोरो से माता रानी के सेवा में लगे हैं। आप सभी का ॐकारा दुर्गोत्सव शिवनगर चम्पा समिति हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन करता है आप सपरिवार माता रानी के अद्भुत दर्शन को जरूर आएं।

WhatsApp Image 2025 10 30 at 13.24.20 Console Corptech

Related Articles