Uncategorized

शिक्षक समाज को उन्नति के मार्ग पर ले जाता है – सुनील साधवानी …

img 20250908 wa00456523588134369012249 Console Corptech

चांपा। एलिगेंट पब्लिक स्कूल चांपा में शिक्षक दिवस के अवसर पर छात्र-छात्राओं द्वारा संयुक्त रूप से शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 01 at 13.56.11 Console Corptech

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए स्कूल के ट्रस्टी विवेक शर्मा ने कहा कि सनातन धर्म में शिक्षक को भगवान तुल्य माना गया है। इसलिए शिक्षकों को अपनी गरिमा का ख्याल रखते हुए शिक्षकीय कार्य करना चाहिए। कार्यक्रम का शुभारंम मां सरस्वती, डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के तैलचित्र दीप प्रज्ज्वलन एवं पूजन के साथ किया गया।ट्रस्टी नागेंद्र गुप्ता ने कहा कि छात्र अच्छे शिक्षकों को जिंदगी भर याद रखते है। शिक्षकों पर समाज को सही दिशा देने के दायित्व होता है।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुनील साधवानी ने कहा कि शिक्षा की अलख जगाना पूजनीय कार्य है। हमारे मित्र वही कार्य कर रहे है। उन्होंने शिक्षकों एवं विद्यालय परिवार को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम को स्कूल के प्राचार्य विश्वजीत रथ एवं ट्रस्टी विक्की मनवानी, प्रकाश अग्रवाल, अनिल सोनी, अंशुल रंजन श्रीवास्तव ने भी संबोधित किया।

WhatsApp Image 2025 10 01 at 21.40.40 Console Corptech
img 20250908 wa00463374741998359160859 Console Corptech

प्राचार्य विश्वजीत रथ, श्रीमती रजनी तिवारी , श्रीमती सारिका अग्रवाल , श्रीमती सुनीता बरेठ , श्रीमती चंद्रिका साहू , श्रीमती सोनाली शाह , शिवम सोनी , कु. मनीषा पटेल , कु. ज्योति शर्मा , कु. ज्योति सोनी , कु. अंतरा कर्ष , कु. अंजली कैवर्त , कु. प्रगति पाण्डेय , कु. भूमिका पटेल , कु. स्वेता साहू , श्रीमती रजनी खैरवार , नारायण भैय्या , संतोषी दीदी , ऋषि दीदी , चंचल दीदी सहित स्कूल स्टॉफ उपस्थित थे। नौनिहालों ने इस अवसर अपने प्रिय शिक्षकों के लिए किया गया। विद्यार्थियों के द्वारा गुरुवंदना के साथ कविता, गीत, भाषण एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।

Related Articles