जांजगीर-चांपा। बलौदा क्षेत्र के ग्राम चारपारा सरपंच को 10 लाख रुपए का सीसी रोड स्वीकृति हुआ है कहकर, फोन कर पैसे की कमीशन मांग करने वाला आरोपी को बलौदा/साइबर टीम ने गिरफ्तार किया है।
थाना बलौदा क्षेत्र के ग्राम चारपारा सरपंच द्वारा रिपोर्ट दर्ज करायी की दिनांक 16.10.2024 को एक व्यक्ति मोबाईल धारक द्वारा फोन कर अपने आप को जिला कलेक्टर बताकर ग्राम पंचायत चारपारा में 10 लाख रुपया का सीसी रोड स्वीकृति हुआ है। जिसका कमीशन 10% करीबन 1 लाख लगेगा कहकर मांग किया और स्वीकृत राशि एक सप्ताह में आपके खाते में आ जायेगा कहने लगा। बलौदा में धारा 318(4),319(2),62 BNS कायम कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला के निर्देशन में थाना बलौदा पुलिस द्वारा मोबाइल धारक आरोपी का पतासाजी की जा रही थी। सायबर सेल जांजगीर की मदद से तकनीकी सहायता से मोबाईल धारक आरोपी दिनेश अजगल्ले उम्र 36 साल निवासी ग्राम छोटेखैरा थाना सारंगढ़ बिलाईगढ़ हाल पता प्रभात चौक बिलासपुर तरफ होना पता चलने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र कुमार जायसवाल के कुशल मार्गदर्शन में आरोपी को बिलासपुर से पकड़ा जिसको पुछताछ करने पर जुर्म स्वीकार करने एवं घटना में प्रयुक्त एक मोबाईल को बरामद कर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
उक्त कार्यवाही मे उनि. राजेश कुमार शाह थाना बलौदा एवं सायबर सेल जांजगीर व थाना स्टाफ बलौदा का सराहनीय योगदान रहा।