Uncategorized

पुलिस ने अपराधियों की निकाली बारात, चांपा में हुए मर्डर का खुलासा …

img 20250219 1521207482636348170263581 1024x5768901216676604538092 1 Console Corptech

चांपा। बीते दिनों ग्राम गोविंदा से चांपा के वार्ड नंबर 2 में आई एक बारात में हुए विवाद के बाद माहौल तनावपूर्ण हो गया था। बारात में शामिल कुछ लोगों पर वार्ड के ही कुछ व्यक्तियों ने चाकू से हमला कर दियाग्राम गोविंदा के युवक रामधन पटेल की इलाज के दौरान मौत हो गयी।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console Corptech WhatsApp Image 2025 10 30 at 13.20.49 Console Corptech

घटना के बाद स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश फैल गया, जिसके चलते बड़ी संख्या में नागरिकों ने थाना चांपा का घेराव कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। जनता के आक्रोश को देखते हुए पुलिस के उच्च अधिकारियों के निर्देश पर अनुविभागीय अधिकारी पुलिस (एसडीओपी) यदुमणि सीदार ने नगर में अवैध नशे की सामग्रियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। साथ ही उन्होंने वारदात में शामिल सभी आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी कर पीड़ितों को न्याय दिलाने का वचन दिया। इसके बाद आंदोलन कर रही जनता शांत हुई और अपने घर लौट गई।

WhatsApp Image 2025 10 30 at 13.24.20 Console Corptech

आरोपी 1. लेढू  उर्फ श्रवण यादव पिता  स्व विजय कुमार यादव उम्र 18 साल 04 माह निवासी वार्ड नं 04 धोबीपारा चापा

02. दिगम्बर बरेठ पिता देव देव नारायण उम्र 20 साल निवासी धोबी पारा चापा थाना चांपा

03. मनोज उर्फ गोलू मांझी पिता फिरंगी माझी उम्र 23 साल निवासी धोबीपारा चांपा थाना चांपा

04. सागर यादव पिता गणेश राम उम्र 19 साल निवासी वार्ड क 02 भैसा बाजार चांपा

05. चंद्रकांत पटेल  पिता संतोष पटेल 20 साल निवासी वार्ड 02 मांझीपारा चांपा

06. चंद्रप्रकाश यादव पिता पवन यादव उम्र 22 साल निवासी वार्ड क 04 धोबीपारा चांपा। प्रकरण में शामिल 02 विधि विरुद्ध संघर्षरत बालक को किशोर न्यायालय पेश उपरांत बाल संप्रेक्षण गृह कोरबा भेजा गयाआरोपियों के विरुद्ध धारा 296,361(3) 118(2), 100, 101(23) BNS के तहत कार्यवाही की गई।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। कानून के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से पुलिस ने अनोखा कदम उठाते हुए अपराधियों की “बारात” निकाली। गिरफ्तारी के बाद, अपराधियों को जुलूस की शक्ल में न्यायालय परिसर तक लाया गया, इस दौरान वे खुद नारा लगाते दिखे— “अपराध करना पाप है, कानून हमारा बाप है!”

पुलिस प्रशासन के इस कदम को लेकर नगरवासियों में चर्चा का विषय बना हुआ है। पुलिस का मानना है कि इस तरह की कार्रवाई से अपराधियों में भय पैदा होगा और समाज में कानून व्यवस्था को लेकर जागरूकता बढ़ेगी। वहीं, आम जनता ने पुलिस की इस कार्रवाई की सराहना करते हुए उम्मीद जताई कि भविष्य में ऐसे अपराधों पर कड़ी लगाम लगेगी।

उपरोक्त कार्यवाही में डॉ.नरेश कुमार पटेल, उपनिरी दिलीप सिंह थाना चांपा तथा उपनिरी. पारस पटेल, साइबर सेल प्रभारी, ASI विवेक सिंह, रोहित कहरा सायबर टीम एवं थाना चांपा से ASI अरुण सिंह, मुकेश कुमार पाण्डे, प्रधान आरक्षक अजय चतुर्वेदी, विरेंद्र कुमार टंडन, गणेश कौशिक, आरक्षक माखन साहू, मुद्रिका दुबे, समंत कवर, पद्मराज सिंह,भूपेंद्र गोस्वामी, शीतल राठौर, डीकेश्वर साहू का सराहनीय योगदान रहा।

Related Articles