
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में किसान को धमकी देने वाले युवक कांग्रेस के शहर अध्यक्ष शेरू असलम के खिलाफ रविवार को एफआईआर दर्ज कर ली गई है। किसान की शिकायत पर कलेक्टर सौरभ कुमार ने भी एसडीएम को जांच के निर्देश दिए हैं। इसके बाद एसडीएम ने मौके पर यथा स्थिति बनाए रखने का आदेश जारी किया है। वहीं युवक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा ने नोटिस जारी कर शेरू असलम से 24 घंटे में जवाब मांगा है। दूसरी ओर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा है कि, हमारी सरकार आएगी तो गुंडों और जिहादियों के खिलाफ बुलडोजर चलेगा।













