Uncategorized

जिला स्तरीय प्रधानमंत्री आवास मेला : जरूरतमंद परिवारों को मिला सपनों का आशियाना …

img 20241028 wa00437263155166490659888 Console Corptech

🔴 पीएम आवास योजना के अंतर्गत पूर्ण आवास के हितग्राहियों को चाबी एवं नये स्वीकृति आदेश दिए । प्रधानमंत्री आवास योजना हेतु जिला स्तरीय हेल्पलाईन नंबर 9202400484 जारी।

जांजगीर-चांपा।  हर व्यक्ति और परिवार की जीवन की सबसे बड़ी आवश्यकता और सपना अपना खुद का मकान होने का होता है. ऐसे परिवार जो आर्थिक समस्या के चलते अपना खुद का मकान बनाने में सक्षम नहीं होते हैं। उनके लिए प्रधानमंत्री आवास योजना अपने अरमानों को पूरा कर रहा है।

img 20241028 wa00441664963662189874652 Console Corptech

आज जिला मुख्यालय स्थित ऑडिटोरियम जांजगीर में जिला स्तरीय प्रधानमंत्री आवास मेला का आयोजन सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े के मुख्य आतिथ्य में किया गया। आवास मेला में हितग्राहियों को चाबी भेंट कर एवं नये स्वीकृति आदेश प्रदान करते हुए शुभकामनाएं देकर सम्मानित किया गया। प्रधानमंत्री आवास योजना अनेको परिवारों के अरमानों को साकार करने का अविस्मरणीय मौका साबित हो रहा है। आवास मेला में हितग्राहियों को चाबी भेंट कर एवं नये स्वीकृति आदेश प्रदान करते हुए शुभकामनाएं देकर सम्मानित किया गया।

इस दौरान सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े ने कहा कि हमारी सरकार सभी पात्र हितग्राहियों को आवास देने का कार्य कर रही है साथ ही महतारी वंदन योजना की राशि प्रदान कर रही है जिससे महिलाएं आत्मनिर्भर हो रही हैं। इस दौरान उन्होंने पीएम आवास के हितग्राहियो का आवास की चाबी व नये स्वीकृति आदेश प्रदान कर बधाई एवं शुभकामनाएं दी। विधायक जांजगीर ब्यास कश्यप ने कहा कि पीएम आवास योजना के तहत सभी जरूरतमंद को इस योजना का लाभ मिले। उन्होंने सभी हितग्राहियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। विधायक पामगढ़ श्रीमती शेषराज हरबंश ने कहा कि आवास घर हर परिवार का सपना होता है। घर जरूरतमंद परिवार का सपना होता है जो पीएम आवास योजना के माध्यम से पूरा हो रहा है।

Related Articles