जनसमस्याओं पर आवाज उठाने निकले युवा कांग्रेस नेताओं को रोका गया,चांपा पुलिस को सौंपा ज्ञापन …


जांजगीर-चांपा। मुख्यमंत्री के जांजगीर चांपा जिला प्रवास के दौरान जिले की समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपने जा रहे युवा कांग्रेस नेताओं को पुलिस ने कार्यालय परिसर में ही रोक दिया। इसके विरोध में युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों ने चांपा पुलिस को ही अपना ज्ञापन सौंपा।


ज्ञापन देने नेताओं में युवा कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष पंकज शुक्ला, प्रदेश महासचिव गौरव सिंह, विधानसभा उपाध्यक्ष आकाश सिंह, नगर अध्यक्ष भूपेंद्र यादव, जिला संयोजक संस्कार राठौर, पार्षद जीबू आर्य, शुभांकर सिंह और अंशु रजक शामिल थे।
युवा कांग्रेस का कहना है कि वे शांतिपूर्ण ढंग से मुख्यमंत्री को जिले के विभिन्न ज्वलंत मुद्दों जैसे बेरोजगारी, शिक्षा, स्वास्थ्य सेवाओं की दुर्दशा और स्थानीय विकास कार्यों की अनदेखी के संबंध में अवगत कराना चाहते थे, लेकिन उन्हें कार्यालय से बाहर निकलने तक नहीं दिया गया।

इस घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया देते हुए युवा कांग्रेस अध्यक्ष पंकज शुक्ला ने कहा, “सरकार जनप्रतिनिधियों से संवाद करने से डर रही है। जब युवा अपनी बात रखने के लिए आगे आते हैं, तो उन्हें रोका जाता है। यह लोकतंत्र के मूल भावना के खिलाफ है।”अंततः सभी नेताओं ने अपना ज्ञापन चांपा पुलिस को सौंपा और आशा जताई कि इसे मुख्यमंत्री तक पहुंचाया जाएगा।