
जांजगीर-चाम्पा। थाना चांपा पुलिस ने अवैध महुआ शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 19 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिनांक 18 मार्च 2025 को थाना चांपा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम महुदा के बंधान तालाब के पास मुख्य सड़क किनारे एक व्यक्ति अवैध महुआ शराब बेच रहा है।
सूचना के आधार पर थाना चांपा पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मौके पर दबिश दी, जहां आरोपी चमरा राम यादव, निवासी वार्ड क्रमांक 17, ग्राम महुदा, थाना चांपा को अवैध महुआ शराब के साथ पकड़ा गया। पुलिस ने मौके से कुल 19 लीटर कच्ची महुआ शराब गवाहों के समक्ष ज़ब्त की। आरोपी के खिलाफ धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।
इस कार्रवाई में थाना चांपा प्रभारी निरीक्षक जय प्रकाश गुप्ता के नेतृत्व में प्रधान आरक्षक प्रकाश राठौर, आरक्षक डिकेश्वर साहू, मुद्रिका दुबे, माखन साहू, सुमंत कवर एवं थाना स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा। पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ आगे भी कार्रवाई जारी रखने का संकल्प व्यक्त किया है।