
जांजगीर-चांपा। सारंगढ़ के खेलभाटा स्टेडियम में राज्योत्सव समारोह की तैयारियों के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया, जिसमें एक सरकारी शिक्षक की करंट लगने से मौके पर ही मौत हो गई। यह दुखद घटना शिक्षा विभाग के स्टॉल में हुई, जहां शिक्षक भगत राम पटेल (52 वर्ष), जो भेड़वन में संकुल समन्वयक के पद पर कार्यरत थे, फ्लैक्स लगाने के दौरान बिजली के झटके से प्रभावित हो गए।