Uncategorized

चांपा नगर की चौपाटी रोड पर, रोजाना लगता है जाम, प्रशासन बेखबर, पुलिस मौके पर पहुँची …

img 20250227 wa00496765561245472478424 Console Corptech

चांपा। नगर की चौपाटी सड़क पर रोजाना लगने वाले जाम से आमजन को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन नगर पालिका प्रशासन इस ओर कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा। सड़क किनारे ठेले लगाने को मजबूर व्यापारी और अव्यवस्थित पार्किंग के कारण सड़क पर जाम की स्थिति बन जाती है, जिससे राहगीरों और वाहन चालकों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 01 at 13.56.11 Console Corptech

आज शाम फिर लगा भारी जामगुरुवार शाम को चौपाटी रोड पर जाम की स्थिति गंभीर हो गई, जिससे सड़क पर लंबा जाम लग गया। राहगीरों और स्थानीय निवासियों की शिकायत पर पुलिस मौके पर पहुंची और सड़क पर खड़े वाहनों को हटवाया। साथ ही, ठेले लगाकर सड़क घेरने वाले दुकानदारों को समझाइश दी गई।

WhatsApp Image 2025 10 01 at 21.40.40 Console Corptech

स्थाई समाधान न होने से बनी रहेगी समस्यास्थानीय लोगों का कहना है कि जब तक ठेले लगाने वालों के लिए कोई स्थायी व्यवस्था नहीं की जाती, तब तक यह समस्या बनी रहेगी। पुलिस द्वारा समय-समय पर कार्रवाई की जाती है, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई स्थायी समाधान नहीं निकलने के कारण स्थिति बार-बार बिगड़ जाती है। नागरिकों ने नगर पालिका प्रशासन से मांग की है कि चौपाटी रोड पर अतिक्रमण हटाने और पार्किंग की उचित व्यवस्था करने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं, ताकि सड़क पर जाम की समस्या से राहत मिल सके।

Related Articles