Uncategorized

सीजीलाइव न्यूज़ खबर बड़ा असर :  लगातार खबर प्रसारण के बाद फर्जी निवास के सहारे नौकरी कर रही पूजा सारथी एवं एक अन्य ने दिया इस्तीफा …

img 20241107 wa01188024783011770419129 Console Corptech

चांपा। सीजीलाइव न्यूज़ की खबर का एकबार फिर बड़ा असर हुआ है। हमनें चांपा नगर पालिका अंतर्गत संचालित वार्ड नंबर 12 एवं एक अन्य वार्ड के आंगनबाड़ी केंद्र में फर्जी निवास प्रमाण पत्र के सहारे नौकरी का मामला प्रकाश में लाया था। आखिरकार फर्जी निवास प्रमाण पत्र के आरोपो से घिरी पूजा सारथी ने सहायिका एवं एक कार्यकर्ता ने पद से इस्तीफा दे दिया है।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 01 at 13.56.11 Console Corptech

आपकों बता दें कि पूजा सारथी पति चूड़ामणि सारथी आंगनबाड़ी के सहायिका पद पर अपनी नियुक्ति फर्जी दस्तावेज के सहारे कराने में सफल होने की शिकायत तहसीलदार के समक्ष पहुंची थी। तहसीलदार की जांच में यह बात सामने आया था कि पूजा सारथी के द्वारा फर्जी निवास प्रमाण पत्र तैयार कराया है, जिसको नौकरी में आवेदन करने के समय पूजा सारथी के द्वारा लगाया गया है। फर्जी दस्तावेज किशन ऑनलाइन चॉइस सेंटर तहसील कार्यालय के सामने से बनाया गया था। यह मामला सीजीलाइव न्यूज़ ने लगातार प्रसारित किया था। इस बीच मामले में पूजा सारथी ने स्वयं ही थाने में शिकायत की थी कि उसका निवास प्रमाण पत्र फर्जी है जो किशन ऑनलाइन चॉइस सेंटर द्वारा बनाया गया है। इधर तहसीलदार पुलकित साहू और प्रशिक्षु आईएएस दुर्गा प्रसाद अधिकारी के द्वारा विकासखंड परियोजना अधिकारी को बुलाकर सामने में यह दिखाया गया था कि निवास प्रमाण पत्र फर्जी है। अधिकारी के द्वारा फर्जी निवास प्रमाण पत्र को तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया गया लेकिन महिला एवं बाल विकास विभाग के द्वारा बहाना बनाकर तो कभी प्रतिवेदन ना मिलने, कभी जानकारी ना होने, शिकायत ना होने, तहसीलदार की गलती होने, चॉइस सेंटर वाले की गलती होना बता कर विभाग के अधिकारी टालमटोल कर रहे थे लेकिन लगातार खबर आने के बाद आखिरकार पूजा सारथी एवं एक अन्य कार्यकर्ता को स्वयं ही त्याग पत्र देना पड़ा।

WhatsApp Image 2025 10 01 at 21.40.40 Console Corptech

शासकीय अवकाश के दिन कार्यालय में नजर आए – 7 नवम्बर को शासन के द्वारा छठ पर्व का अवकाश घोषित किया गया था लेकिन छुट्टी वाले दिन पूजा सारथी और उसका पूरा परिवार विकासखंड अधिकारी के दफ्तर के सामने बैठे दिखाई दिए। इस बारे में परियोजना अधिकारी ने इस बात का खंडन किया कि रहे मुझसे कोई मिलने नही आया है और ना मैंने किसी को बुलाया हैं लेकिन सूत्रों से प्राप्त फोटो में साफ दिख रहा है कि पूजा सारथी व उनका परिवार ऑफिस मिलने गए थे। ऐसे में ये सवाल उठना लाजमी हैं कि छुट्टी के दिन उनका ऑफिस में क्या काम, क्या कल छुट्टी वाले दिन बैक डेट में इस्तीफा लिया गया। सूत्रों से पता चला है कि लगातार फर्जीवाड़ा का मामला प्रकाश में आने पर बम्नीहडीह विकासखंड परियोजना अधिकारी अहमद खान ने कार्यकर्ता और वार्ड नं. 12 की सहायिका से त्याग पत्र लिया है।

🔴 विकासखंड परियोजना अधिकारी को इस सम्बंध में सम्बंधित के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने कहा गया है – अनिता अग्रवाल, जिला महिला एवं बाल विकास, जांजगीर-चांपा।

Related Articles