चांपा। बच्चों में समझ व सोचने की क्षमता विकसित करने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर ली जाने वाली परख परीक्षा की तैयारी को लेकर बम्हनीडीह बीईओ एम डी दीवान ने शनिवार को सरस्वती शिशु मंदिर चांपा के सभागार में संकुल प्राचार्यो , शैक्षिक समन्वयकों एवं अशासकीय संस्थाओं के प्राथमिक एवं मिडिल स्कूल के संस्था प्रमुखों की बैठक ली । बैठक में उन्होंने कहा कि परख कार्यक्रम बच्चों के शैक्षिक विकास से जुड़ी हुई शासन की अत्यंत महतवर्ण पहल है । इसे गम्भीरता से लेते हुए इसकी अच्छी तरह से तैयारी करावे । बच्चों में उच्च स्तरीय मानसिक दक्षता जांच एवं प्रतियोगी परीक्षाओं के क्षमता विकास हेतु परख परीक्षा का आयोजन किया जाता है । बच्चों में परीक्षा के प्रति रुझान पैदा करता है इसके माध्यम से बच्चों में सोचने , समझने की क्षमता जागृत होती है ।यह परीक्षा राष्ट्रीय स्तर पर 4 दिसम्बर को पूरे भारत मे आयोजित की जाएगी । कक्षा तीसरी , छठवीं एवं नवमी के विद्यार्थी इस परीक्षा में शामिल होंगे । इसकी व्यापक तैयारी के लिए 18 नवंबर को सभी स्कूलों में परीक्षा ली जाएगी विद्यार्थियों को ओएमआर शीट के माध्यम से प्रश्नों को हल करना है । परख परीक्षा की तैयारी प्रतिदिन स्कूलों में करावे इसके लिए सभी स्कूलों में मॉडल पेपर भी उपलब्ध कराए गए है ।स्कूलों को स्वस्छ रखे सभी तैयारी करें ताकि आपके स्कूल का आंकलन अच्छे से हो सकेगा । उन्होंने कहा कि परख परीक्षा में लापरवाही बरतने वाले संकुल प्राचार्यो , शैक्षिक समन्वयकों ,प्रधान पाठकों पर कार्रवाई की जाएगी । उन्होंने सभी अशासकीय स्कूलो के संस्था प्रमुखों से कहा कि परख परीक्षा अनिवार्य रूप से आयोजित करे अन्यथा आपके स्कूल की मान्यता समाप्त कर दी जाएगी । उन्होंने कहा कि 22नवम्बर की सभी ग्राम पंचायतों में विशेष ग्राम सभा आयोजित है उसमें सभी बच्चों कर जाति प्रमाणपत्र सम्बन्धी काम अवश्य करावे । छात्रों बैठक में उन्होंने आठवी क्लास के बच्चों की एनएमएमएसई परीक्षा पर भी जोर देने को कहा । सभी छात्रों का आय प्रमाण पत्र बनवाकर परीक्षा में शामिल करावें । उन्होंने सभी से कहा कि अपार आईडी के लिए सभी पात्र छात्रों का शीध्र आईडी जनरेट करें । बैठक में युडाइस को भी जल्द पूरा करने के निर्देश दिये । बैठक को बीआरसी हीरेन्द्र बेहार ने भी सम्बोधित किया । इस अवसर पर प्राचार्य बजरंग श्रीवास ,बसंत चतुर्वेदी ,परमेश्वर राठौर , सुशील शर्मा सहित सभी प्राचार्य एवं शैक्षिक समन्वयक उपस्थित थे ।