छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा

देवांगन समाज के नौजवानों द्वारा समाज को संगठित करने के उद्देश्य से किया गया परमेश्वरी आर्मी का गठन…

चांपा। देवांगन समाज के नौजवानों द्वारा समाज को संगठित करने के उद्देश्य से परमेश्वरी आर्मी का गठन किया गया है। आज शाम देवांगन धर्मशाला चांपा में सैकड़ों की संख्या में उपस्थित युवाओं को सम्बोधित करते हुए पूर्व विधायक मोतीलाल देवांगन ने कहा की समाज की एकता के लिए हमें मिलजुलकर एकदूसरे के साथ सहयोग और भाईचारा को बढ़ावा देते हुए संगठित होने से उन्नति के रास्ते पर आगे बढ़ सकते हैं। छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार सभी वर्ग के लोगों के लिए जनकल्याणकारी योजनाएँ संचालित कर रही है, उसमें प्रदेश के बुनकरों के लिए उपकरण प्रशिक्षण के साथ ही नियमित रोज़गार के माध्यम से लगभग एक लाख लोगों को प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से प्रदान कर रही है। आगे देवांगन ने कहा की नये संगठन के माध्यम से निश्चित रूप से समाज में मज़बूती आएगी मेरी ओर से बहुत बहुत शुभकामनाएँ ।

Related Articles