छत्तीसगढ़जांजगीर चांपारायपुर

AICC मेम्बर नियुक्त हुए पूर्व विधायक मोतीलाल देवांगन,
क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ताओं में हर्ष की लहर…

जांजगीर चांपा। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी का 85वां अधिवेशन 24, 25 और 26 फरवरी 2023 को शहीद वीर नारायण सिंह नगर नवा रायपुर में आयोजित है। इस मौके पर जांजगीर-चांपा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक मोतीलाल देवांगन का अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के मेम्बर के पद पर नियुक्ति हुई है और वे बतौर AICC मेम्बर इस महा-सम्मेलन में शामिल हो रहे हैं।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 01 at 13.56.11 Console Corptech

आपकों बता दें कि कांग्रेस के 137 साल के इतिहास में चांपा नगर में पहली बार किसी को AICC मेम्बर का पद मिला है। पिछले लगभग 40 वर्षों से पूर्व विधायक मोतीलाल देवांगन कांग्रेस पार्टी से जुड़ कर विभिन्न पदों पर रहते हुए संगठन को मजबूत करने का काम करते रहे हैं और इसी के प्रतिफल उन्हें AICC मेम्बर के पद से नवाजा गया है। पूर्व
विधायक देवांगन ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, श्रीमती सोनिया गांधी, राहुल गांधी, श्रीमती प्रियंका गांधी, प्रदेश प्रभारी कु. शैलजा, प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम, छत्तीसगढ़ विधानसभा के स्पीकर डॉ. चरण दास महंत, AICC के सचिव और प्रभारी डॉ. चंदन यादव के प्रति हार्दिक आभार प्रकट किया है। महा-सम्मेलन के अवसर पर पूर्व विधायक मोतीलाल देवांगन ने कहा कि छत्तीसगढ़ में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी का 85वां अधिवेशन के आयोजन से प्रदेश के कांग्रेस कार्यकर्ताओं में ऊर्जा का संचार हुआ है और छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में दोबारा सरकार बनाने के लिए दृढ़ संकल्पित हैं और पूरे जोश-खरोश के साथ कांग्रेस पार्टी की जीत के लिए काम करेंगे। इसी तरह सन् 2024 में भी इसी जोश-खरोश के साथ छत्तीसगढ़ की 11 में से 11 लोकसभा सीटों पर विजय के लिए छत्तीसगढ़ के कांग्रेसजन उत्साह और जोश के साथ काम करते हुए पार्टी को विजयश्री दिलाएंगे और केंद्र में कांग्रेस की सत्ता स्थापित करने में मदद करेंगे। छत्तीसगढ़ का यह 85वां महा-सम्मेलन मील का पत्थर साबित होगा, जिसका संदेश पूरे देश में जाएगा। पूर्व विधायक मोतीलाल देवांगन की AICC मेम्बर के पद में नियुक्ति पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी जांजगीर ग्रामीण के अध्यक्ष चिंताराम राठौर, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी नवागढ़ के अध्यक्ष शत्रुहन दास महंत, जांजगीर नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष संतोष शर्मा, चांपा नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अवधेश गुप्ता और कार्यकारी अध्यक्ष सुनील साधवानी, नगर पालिका चांपा के अध्यक्ष जय थवाईत, नगर पालिका जांजगीर के अध्यक्ष भगवानदास गढ़ेवाल, नगर पंचायत नवागढ़ के अध्यक्ष भुवनेश्वर केशरवानी ने भारी प्रसन्नता जाहिर करते हुए पूर्व विधायक देवांगन को बधाई दी है। इनकी नियुक्ति से जांजगीर-चांपा विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ताओं में भारी हर्ष व्याप्त है।

WhatsApp Image 2025 10 01 at 21.40.40 Console Corptech

Related Articles