Uncategorized

फ्लोरा मैक्स में बड़ा फ़र्ज़ीवाड़ा संचालक हुआ गिरफ्तार …

images28129284294643292351905207897 Console Corptech

🔴 कम ब्याज पर लोन दिलाने के नाम पर महिलाओं से की करोड़ों रुपये की ठगी, 100 करोड़ ठगी करने का मामला…

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 01 at 13.56.11 Console Corptech

चांपा। शहर में संचालित फ़्लोरा मैक्स कंपनी के डारेक्टर अखिलेश सिंह को ठगी के आरोप में कोरबा कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। महिलाओ को आत्मनिर्भर बनाने के बहाने करोड़ो की ठगी करने वाले लोगो से पुलिस पूछताछ कर रही है।

WhatsApp Image 2025 10 01 at 21.40.40 Console Corptech

फ्लोरा मैक्स के द्वारा महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का झांसा देकर करोड़ो का कारोबार करने वाली कंपनी के डायरेक्टर अखिलेश सिंह को पुलिस ने हिरसात में लिया है। पकड़े गए आरोपित से कारोबार और गिरोह में शामिल लोगो की जानकारी जुटाई जा रही है।सूत्रों की माने भोली भाली महिलाओं को आत्मनिर्भर और ब्याज का लालच देकर लोन दिलाकर जिले भर ठगी का कारोबार करने वाले फ़्लोरा मैक्स 100 करोड़ का ऊपर की ठगी की है। कंपनी में ठगी करने वाले सभी सदस्यों की गिरफ्तारी तय मानी जा रही है।

img 20241122 wa00223221159522589812782 Console Corptech
महिलाओं ने जांजगीर चांपा एसपी से की शिकायत…

महिलाओ से ठगी करने वाले फ़्लोरा मैक्स में शहर के कुछ सभ्रांत परिवार के महिलाएं भी गिरोह में शामिल है। जो ग्रामीण और मध्यमवर्गीय महिलाओ को चका चौंध दिखाकर ठगने का काम करते थे। सूत्रों की माने तो शहर के एक नगर सैनिक की पत्नी भी इस गिरोह में शामिल है।
शिकायतकर्ताओ ने पुलिस अधीक्षक जांजगीर को दिए अपने शिकायत में कहा कि इन लोगों के द्वारा हम जैसे अन्य भोले-भाले महिलाओं को अत्मनिर्भर होने का सपना दिखाकर अपने आप को फ्लोरा फाउंडेशन / मैक्स का एजेंट बताते हुए विभिन्न बैंकों से लोन दिलवाकर छोटे-छोटे व्यवसाय का सपना दिखाकर हमें व्यवसाय करने हेतु समान के रूप में साड़ी, कॉस्मेटिक, जूता-चप्पल, राशन और अन्य समान व्यवसाय के लिये दिया जाता था और हमारे नाम से लोन लेकर हमसे लोन का किस्त जमा करवाया जाता था और हमें रसीद भी दी जाती थी और हमारे नाम से लोन लेकर उक्त फ्लोरा मैक्स/ फ्लोरा फाउंडेशन के एजेंटो और संचालक द्वारा उक्त लोन की राशि को अपने खाते में जमा कर लिया गया और हमारे नाम पर करोडों रूपये का लोन लेकर हमारे साथ करोड़ों की धोखाधड़ी कर हमें भ्रम डालते हुए हमारे पैसे को अपने कंपनी में जमा करवाकर उक्त कंपनी को बंद कर लापता हो गये है।

कोरबा कोतवाली थानेदार ने कहा कि फ़्लोरा मैक्स कंपनी के डायरेक्टर अखिलेश सिंह को हिरसात में लेकर पूछताछ की जा रही है। जल्द ही गिरोह में शामिल अन्य लोगो से पूछताछ की जाएगी।

शिकायतकर्ता ने अपने सीनियर के खिलाफ पुलिस अधीक्षक के पास शिकायत की हैं मामले की जाँच कर कार्यवाही की जाएगी – यदुमणि सिदार,एसडीओपी, चाम्पा।

Related Articles