
जांजगीर-चांपा। ठंड के दस्तक के साथ ही तिब्बती एवं कश्मीरी गर्म कपड़ों के साथ फेरीवालों ने दस्तक देने शुरू कर दिया है।घर-घर पहुँचकर दरवाजा खटखटा रहे है।खासकर दोपहर के समय घरेलू महिलाओं को न केवल गर्म कपड़े बेच रहे है बल्कि घर की रेकी भी कर रहे है।बाहर से शहर में घुसे इन फेरीवालों से सावधान रहने की जरूरत है।आपको बता दे कि मोहल्ले में आने वाले संदिग्ध लोगों की जानकारी स्थानीय पुलिस को साझा करें।बाहर से आने वाले किरायेदारों की जानकारी थाने में अवश्य दें।बाहर से आकर फेरी करने वालों पर नजर रखें।ठंड का कपड़ा लेकर फेरीवालों का गैंग सबसे पहले शहर से दूर ग्रामीण क्षेत्रों को निशाना बनाते है।गांवों में रहकर शहर के मकानों की रेकी करते है।