Uncategorized

विकासखंड स्तरीय सुपर गर्ल्स प्रतियोगिता का हुआ आयोजन …

img 20241125 wa00702822232095978867974 Console Corptech

चांपा। विकासखंड स्तरीय सुपर गर्ल्स प्रतियोगिता का आयोजन सेजस बम्हनीडीह में बीईओ एम डी दीवान के मुख्य आतिथ्य में किया गया।निर्णायक के रूप में तथा कार्यक्रम को सफल बनाने में बीआरसी हीरेन्द्र बेहार, पोंडीशंकर संकुल प्राचार्य बसंत चतुर्वेदी, सेजस बम्हनीडीह के प्राचार्य बजरंग श्रीवास, करनोद संकुल प्राचार्य शिव कुमार पटेल, सीएसी मोहन यादव, सीएसी शरद चतुर्वेदी, सीएसी राजेश कंवर, सीएसी दुष्यंत सिंह राज, सीएसी ललित मनहर, सीएसी लखन कश्यप, प्रधान पाठक धन्य कुमार पांडेय, रामबाबू राठौर, श्याम लाल डड़सेना, गीतिका गभेल, रोशिका राठौर, स्मृति तिर्की, श्रीमती मंजूलता साहू, आकांक्षा खुंटे, विनीता कंवर, श्रीमती उषा डडसेना, नेहा खातून, मोनल डिग्रास्कर, सुमित जायसवाल, सम्मे सिंह कंवर, का योगदान सराहनीय रहा।कार्यक्रम का संचालन सेजस सारागांव के प्राथमिक प्रधान पाठक स्मृति तिर्की ने किया।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 01 at 13.56.11 Console Corptech

कार्यक्रम के नोडल अधिकारी बसंत चतुर्वेदी ने बताया कि भाषण प्रतियोगिता में प्राथमिक स्तर में प्रथम स्थान कुसुम कुमारी सूर्यवंशी प्राथमिक शाला भागोडीह , पूर्व माध्यमिक शाला स्तर में प्रथम स्थान आराधना साहू सोनाईडीह, हाई – हायर सेंकडरी स्कूल स्तर में प्रियंका यादव जेडीएम सारागांव,वादविवाद में प्राथमिक स्तर में प्रथम स्थान जीविका, काव्या सारागांव, पूर्व माध्यमिक शाला स्तर में प्रथम स्थान ममता साहू, खुशबू साहू मौहाडीह, हाई – हायर सेंकडरी स्कूल स्तर में प्रथम स्थान रीमा पटेल, आशा बरेठ सेजस सारागांव,एकल नृत्य में प्राथमिक स्तर मे प्रथम स्थान कुसुम सूर्यवंशी भागोडीह, पूर्व माध्यमिक शाला स्तर में प्रथम स्थान वर्षा कहार बिर्रा, हाई – हायर सेंकडरी स्कूल स्तर में प्रथम स्थान अनमोल स्वर्णकार सेजस सारागांववाद्य यंत्र पूर्व माध्यमिक में प्रथम स्थान अर्चना पटेल सोनाईडीह, वाद्य यंत्र हाई – हायर सेंकडरी स्कूल स्तर करिश्मा, श्रुति सेजस अफरीद,निबंध प्रतियोगिता में प्राथमिक स्तर में वृद्धि राठौर सेजस सारागांव, पूर्व माध्यमिक शाला स्तर में प्रिंसी यादव सेजस सारागांव, हाई – हायर सेंकडरी स्कूल स्तर में श्वेता खांडेकर भोजपुर प्रथम स्थान,एकल गायन प्रतियोगिता प्राथमिक स्तर में प्रथम स्थान महिमा कुमारी लाठिया नवीन सारागांव , पूर्व माध्यमिक शाला स्तर में प्रथम स्थान गुनगुन देवांगन कन्या शाला नवीन चाम्पा, हाई – हायर सेंकडरी स्कूल स्तर में प्रथम स्थान करिश्मा विश्वकर्मा सेजस अफरीद,चित्रकला प्रतियोगिता प्राथमिक स्तर में प्रथम स्थान साक्षी पटेल भाठापारा भावरेली, पूर्व माध्यमिक शाला स्तर में अंशिका बरेठ सेजस सारागांव, हाई – हायर सेंकडरी स्कूल स्तर में प्रथम स्थान मुस्कान बरेठ सेजस सारागांव,कविता वाचन प्रतियोगिता प्राथमिक स्तर में पूनम सूर्यवंशी प्रथम स्थान , पूर्व माध्यमिक शाला स्तर में प्रथम स्थान हिमानी कटकवार सेजस सारागांव, हाई – हायर सेंकडरी स्कूल स्तर में प्रथम स्थान ज्योति कुर्रे बम्हनीडीह का रहा।प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को मोमेंटो व पेन देकर बीईओ एम डी दीवान द्वारा सम्मानित किया गया।

WhatsApp Image 2025 10 01 at 21.40.40 Console Corptech

Related Articles