Uncategorized

गौसेवा को बदनाम करने की साजिश,झूठे आरोपों पर की थाने में शिकायत …

img 20250625 wa00275668988307948270461 Console Corptech

चांपा। प्रयास सेवा संस्थान, चांपा जो विगत 10 वर्षों से बिना किसी सरकारी सहायता के बीमार एवं दुर्घटनाग्रस्त गौमाताओं की निस्वार्थ सेवा कर रहा है  हाल ही में एक झूठे आरोप से आहत हुआ है। 15 जून की रात्रि बरपाली चौक चांपा में एक अज्ञात कार की टक्कर से दो गौमाताएं गंभीर रूप से घायल हो गई थीं। इनमें से एक की मौके पर ही मृत्यु हो गई, जबकि दूसरी की मृत्यु प्रयास सेवा संस्थान द्वारा उपचार हेतु ले जाते समय हुई।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 01 at 13.56.11 Console Corptech

घटना के पश्चात कुछ कथित व्यक्तियों द्वारा यह भ्रामक प्रचार किया जा रहा है कि संस्था ने कार मालिक से ₹50,000 की मांग की है। इस निराधार आरोप से संस्था की 10 वर्षों की सेवाभावना एवं उसके सदस्यों की प्रतिष्ठा को गहरा आघात पहुंचा है।

WhatsApp Image 2025 10 01 at 21.40.40 Console Corptech

इस गंभीर मामले को लेकर प्रयास सेवा संस्थान की टीम ने थाना चांपा पहुंचकर थाना प्रभारी जयप्रकाश गुप्ता से मुलाकात की। संस्था द्वारा पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की गई, जिस पर थाना प्रभारी द्वारा उचित जांच का आश्वासन दिया गया है।

संस्थान ने सार्वजनिक रूप से स्पष्ट किया है कि वह सदैव निस्वार्थ भाव से सेवा करता आया है और किसी प्रकार का लाभ या धन की मांग करना उसके उद्देश्य के विरुद्ध है। संस्था ने अपील की है कि बिना पुष्टि के कोई भी बयान या जानकारी सार्वजनिक न की जाए, जिससे संस्था की साख प्रभावित हो।संस्थान ने यह भी कहा है कि यदि भविष्य में इस प्रकार का दुष्प्रचार दोबारा किया गया, तो वह कानूनी कार्रवाई के लिए बाध्य होगा।

Related Articles