Uncategorized

शैक्षिक स्तर जांचने ली गयी परख परीक्षा का बीईओ दीवान ने किया निरीक्षण …

img 20241204 wa00383201982226265255690 Console Corptech

चांपा।  विद्यालयों के बच्चों की बुनियादी दक्षता परखने राष्ट्रीय स्तर पर ली जा रही परख परीक्षा का बम्हनीडीह बीईओ एम डी दीवान एवं बीआरसी हीरेन्द्र बेहार ने नगर के शासकीय एवं अशासकीय स्कूलों का निरीक्षण किया । स्कूलों की व्यवस्था देखी एवं परीक्षा संचालन के नियुक्त ऑब्जर्वर एवं एफआई को आवश्यक निर्देश दिये । उन्होंने कहा कि परीक्षा के लिए जो आवश्यक निर्देश है पूरी पारदर्शिता एवं मापदंडों के साथ उसका पालन करते हुते सुचारू रूप से क्रियान्वयन करने को कहा । इसके पहले स्कूलों में तीन बार मॉक टेस्ट भी लिया जा चुका है । राष्ट्रीय सर्वेक्षण 2024 के शासकीय एवं अशासकीय प्राथमिक स्कूल के तीसरी माध्यमिक स्कूल के छठवीं एवं हाईस्कूल के नवमी कक्षा की परीक्षा ली जा रही है ।नगर के 6 स्कूलों सहित बम्हनीडीह ब्लॉक के 22 चयनित स्कूलो में बुधवार को परख परीक्षा ली गयी । प्रायमरी , मिडिल एवं हाईस्कूलो में पढ़ाई का क्या स्तर है ,किस तरह की पढ़ाई चल रही है , उन्हें कितना व्यवहारिक ज्ञान है , उनकी दक्षता के साथ उनका शैक्षिक स्तर परखने यह परीक्षा ली जा रही है । परीक्षा संचालन के लिए नोडल अधिकारीयो की नियुक्ति की गई थी । संकुल समन्वयकों की ड्यूटी लगाई गई थी जिन्होंने सुचारू रूप से परीक्षा संचालन तक अपनी उपस्थिति दी ।बम्हनीडीह विकासखंड में सभी केंद्रों में नियुक्त आब्जर्वर एवं एफआई द्वारा पूरी पारदर्शिता के साथ राष्ट्रीय सर्वेक्षण के मापदंडों के अनुरूप परीक्षा ली गयी ।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 01 at 13.56.11 Console Corptech

WhatsApp Image 2025 10 01 at 21.40.40 Console Corptech

Related Articles