Uncategorized

रौताही बाजार एवं रावत नाच महोत्सव कल

img 20241208 wa00067139040902688268002 Console Corptech

जांजगीर-चांपा/पामगढ़। नगर पंचायत पामगढ़ के तत्वावधान में रौताही बाजार एवं रावत नाच का आयोजन 9 दिसंबर को नगर के स्टेडियम खेल मैदान पामगढ़ में आयोजित किया जा रहा है।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 01 at 13.56.11 Console Corptech

छत्तीसगढ़ के पारंपरिक रावत नाच शौर्य प्रदर्शन का आयोजन व्यापारी संघ पामगढ़ के द्वारा कराया जा रहा है राउत नाचा महोत्सव में मुख्य अतिथि पामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्रीमती शेषराज हरबंश, अध्यक्षता राज्य मुख्य आयुक्त, भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ डॉ सोमनाथ यादव, अति विशिष्ट अतिथि सरंक्षण व्यापारी संघ पमगढ़ रामखिलावन ओग्रे की उपस्थिति में किया जाएगा। छत्तीसगढ़ी पारंपरिक रावत शौर्य प्रदर्शन में प्रथम से लेकर सप्तम पुरस्कार आने वाले राउत नाचा मंडली को पुरस्कृत किया जाएगा। जिसमें प्रथम पुरस्कार 15000 नगद स्व. ध्वजाराम यादव की स्मृति में एवं शील्ड, द्वितीय पुरस्कार 10000 नगद अर्जुन सिंह यादव की स्मृति में एवं शील्ड, तृतीय पुरस्कार 7000 नगद कमोद राम यादव की स्मृति में एवं शील्ड, चतुर्थ पुरस्कार 5000 नगद गिरवर यादव की स्मृति में एवं शील्ड, पंचम पुरस्कार 3000 नगद सतीश यादव की स्मृति में एवं शील्ड, षष्टम पुरस्कार 2000 नगद उदेराम यादव की स्मृति में एवं शील्ड, सप्तम पुरस्कार 1500 नगद प्रदीप यादव की स्मृति में एवं शील्ड दी जाएगी।

WhatsApp Image 2025 10 01 at 21.40.40 Console Corptech

सभी पुरस्कृत दलों के वादक दलों को अधिवक्ता संतोष यादव की ओर से 501 रुपये से सम्मानित किया जाएगा। लोगों में मेले को लेकर काफी उत्साहित एवं खुशी का माहौल दिख रहा है मेले में आने वाले झूले, टॉकीज, बाजार विभिन्न प्रकार की दुकान लगाई जाएगी।

Related Articles