युवा कांग्रेस ने नवागढ़ तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन, किसानों को एकमुश्त धान का समर्थन मूल्य देने और अवैध शराब बिक्री पर रोक लगाने की मांग …

जांजगीर चांपा। युवा कांग्रेस द्वारा एक मुश्त धान का समर्थन मूल्य देकर किसानों को भुगतान एवं अवैध शराब की बिक्री को बंद करने को लेकर नवागढ़ तहसीलदार को ज्ञापन दिया गया है । वही मांगो पर कार्रवाई नही होने पर आगामी समय मे कलेक्टर कार्यालय का घेराव कर पुरजोर विरोध करने की चेतावनी भी दी है ।

जांजगीर चांपा विधानसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष पंकज शुक्ला के नेतृत्व में नवाँगढ़ तहसील आफिस का घेराव किया और चेतावनी दी गई । अगर हमारी मांगे पूरी नहीं की गई तो कलेक्ट्रेट आफिस का घेराव किया जायेगा। इस अवसर पर जांजगीर चांपा के विधायक व्यास कश्यप , कार्यकारी ब्लॉक अध्यक्ष गोविंद कश्यप, आयोग सदस्य ज्योति किशन कश्यप, युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष प्रिंस शर्मा युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव गौरव सिंह, अनिल गोड,गोविंद केसरवानी, तुलेसवारी चंद्र, एवं युवा कांग्रेस से भूपेंद्र यादव, आकाश सिंह,पवन देवागन , शुभंकर सिंह, शाहरुख खान, अखिलेश मिश्रा, जय सेवाएक,अनमोल महंत, सिवा कल्वत,राहुल बंजारे, सत्येंद्र सूर्य, लंकेश,सुरेंद्र रत्नाकर, प्रदीप, विकास , पुष्पराज ,बड़ी संख्या में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित थे।