खरसियाछत्तीसगढ़

शासकीय उच्च माध्यमिक शाला खरसिया क्षेत्र के बरगढ़ में सड़क सुरक्षा सप्ताह लगाया गया…

खरसिया। शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला बरगढ़ में सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत आज दिनाक़ 12 जनवरी 2023 को विशेष कार्यशाला लगाया गया। खरसिया थाना प्रभारी नंदकिशोर गौतम ,आरक्षक विशोप सिंह, मनोज भारती,के साथ पत्रकार जयप्रकाश डनसेना एवं शाला परिवार के समस्त शिक्षक शिक्षिकाए उपस्थित रहे।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 01 at 13.56.11 Console Corptech

सर्व प्रथम थाना प्रभारी नंदकिशोर गौतम का संस्था के प्राचार्य श्रीमती गीता जायसवाल, दिनेश घृतलहरे, कमलेश पटेल, दिलेश्वर राठिया के साथ ही शाला नायक कुमारी आरती बैरागी,आयुष्मान शोम,आयुष्मान राकेश पटेल के द्वारा पुष्प गुच्छ भेंट कर आत्मीय स्वागत किया गया तत्पचात थाना प्रभारी गौतम जी के द्वारा सड़क में चलते हुए हमे किस किस बात पर ध्यान रखने चाहिए ,सड़क में चलते हुए किस साइड में चलना चाहिए बाइक चलाते हुए हेलमेट पहनना क्यों जरूरी है ,जब तक हमारी उम्र 18 साल पूरा नही करते है हमे टू व्हीलर वे फोर व्हीलर चलाने की अधिकार नही है ,गाड़ी चलाते समय दो से अधिक सवारी नही होनी चाहिए इन सारी गंभीर बातो को छात्र छात्राओं को समझाया गया ,उसके साथ ही साईबर एक्ट के तहत मोबाइल वा विभिन्न सोसल नेटवर्किंग से किस प्रकार हमारे भोले पन का हम शिकार हो जाते है स्मार्ट मोबाइल के आज जमाने में हम और कौन कौन सी बातो को ध्यान में रखना अपना वा अपने परिवार की सुरक्षा को ध्यान में रखना होगा बच्चो को समझाया गया ,थाना प्रभारी गौतम जी के विभिन्न ग्यानवर्धक बातो को सुनकर बच्चे बेहद प्रभावित हुए अन्तिम में प्राचार्या गीता जायसवाल, दिनेश घृतलहरे, राम साहू, नवल किशोर ने थाना प्रभारी का आभार जताया|

WhatsApp Image 2025 10 01 at 21.40.40 Console Corptech

Related Articles