Uncategorized

20 जून को चांपा में HSRP नंबर प्लेट के लिए विशेष शिविर का आयोजन …

img 20250618 wa00813697360913097875033 Console Corptech


जांजगीर-चांपा।  परिवहन विभाग द्वारा 19 जून 2025 को अकलतरा एवं 20 जून 2025 को चांपा तहसील कार्यालय परिसर में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट (HSRP) के लिए विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक संचालित होगा।

mahendra Console Corptech

शिविर का उद्देश्य जिले के समस्त पंजीकृत वाहन मालिकों को HSRP प्लेट लगाने की सुविधा प्रदान करना है। जिला परिवहन अधिकारी ने बताया कि इस शिविर में विभिन्न श्रेणी के वाहनों के लिए निर्धारित शुल्क लेकर नंबर प्लेट लगाई जाएगी।

HSRP शुल्क विवरण निम्नानुसार है:

  1. दोपहिया वाहन, मॉपेड, स्कूटर, कृषि ट्रैक्टर/ट्रॉली – ₹365.80
  2. तिपहिया व हल्के चारपहिया वाहन – ₹427.16
  3. हल्के मोटरयान – ₹656.08
  4. वाणिज्यिक/भारी वाहन (बस, ट्रक आदि) – ₹705.64

वाहन मालिक स्वयं https://cgtransport.gov.in/ पोर्टल के माध्यम से भी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं या नजदीकी परिवहन सुविधा केंद्र में जाकर प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।

परिवहन विभाग ने स्पष्ट किया है कि यह शिविर पुराने पंजीकृत वाहनों के लिए सुविधा स्वरूप आयोजित किया गया है ताकि वाहन मालिक समय रहते HSRP नंबर प्लेट लगवा सकें और किसी भी प्रकार की परेशानी या चालानी कार्रवाई से बच सकें। जिला परिवहन अधिकारी ने सभी वाहन मालिकों से आग्रह किया है कि वे निर्धारित तिथि व समय पर उपस्थित होकर अपने वाहनों में अनिवार्य HSRP नंबर प्लेट लगवाएं।

Related Articles

Check Also
Close