Uncategorized

चांपा के वार्ड नं. 21 में संचालित सोसायटी से 60 कट्टी चोरी का चावल बरामद,जैजैपुर पुलिस की कार्रवाई …

img 20240917 wa00412240601950702694605 Console Corptech

चांपा। बीते दिनों जैजैपुर पुलिस द्वारा सुबह 4 बजे चांपा के वार्ड नं. 21 में संचालित माँ काली खाद्य सुरक्षा पोषण सोसायटी में दबिश दी गयी थी।सुबह 4 बजे सोसायटी संचालक सुनीता महंत को पुलिस के द्वारा बुलाया गया और सोसायटी को खुलवाया गया।सोसायटी में रखे हुए चावल लगभग 60 कट्टी को पुलिस ने जब्त कर चोरी का सामान अपने कब्जे में रखने की धारा 411 के तहत कार्रवाई की गई।
लोगों का कहना है कि सोसायटी संचालिका सुनीता महंत समय पर दुकान नही खोलती है।राशन समान रहते हुए भी समान नही देती और दुर्व्यवहार करती है।लोगों ने यह भी बताया है कि राशन रहते हुए भी नही है करके राशन नही देती।इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों से की गई है।चोरी का राशन बरामद होना बड़ी बात है।इससे यह अनुमान लगाया जा सकता है कि महिला द्वारा चोरी का सामान बेचा या खरीदा जाता है,सोसायटी संचालिका द्वारा लोगों के राशन को गबन कर बेचा जाता हैं

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 01 at 13.56.11 Console Corptech

खाद्य निरीक्षक ब्रम्ह भट्ट से जानकारी ली गई तो उन्होंने कहा कि चोरी का सामान उनके सोसायटी से मिला है तो यह गलत है, जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी

WhatsApp Image 2025 10 01 at 21.40.40 Console Corptech

चोरी से सम्बंधित प्रकरण में 6 चोरों को पकड़ा गया था,चोरों द्वारा चांपा के एक सोसायटी में चावल रखना बताया गया।पुलिस ने छापा मारकर 60 कट्टी चोरी का चावल बरामद किया है।चोरी का सामान रखने के तहत सोसायटी संचालिका पर कार्रवाई की गई है- प्रधान आरक्षक लक्ष्मी नारायण कंवर,जैजैपुर पुलिस।

Related Articles