Uncategorized

बीईओ ने ली संकुल शैक्षिक समन्वयकों की बैठक, नियमित मॉनिटरिंग के दिये निर्देश …

img 20250915 wa00987373081700922235554 Console Corptech

चांपा। बम्हनीडीह बीईओ रत्ना थवाईत ने सोमवार को शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल बरपाली चांपा में ब्लॉक के संकुल शैक्षिक समन्वयकों की बैठक ली । बैठक में उन्होंने विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की और उन्हें आवयश्क निर्देश दिए । उन्होंने सभी सीएसी से कहा कि नियमित स्कूलों की मॉनिटरिंग करें ताकि स्कूलों की व्यवस्था सुदृढ हो । गुणवत्तापूर्ण मध्यान्ह भोजन हर स्कूल में बने इसका विशेष ध्यान रखे , साफ सफाई के साथ साथ किचन में राशन की सामग्री खुले रूप में रखे हो इसका ध्यान रखे यदि मध्यान्ह भोजन में किसी भी तरह की लापरवाही या शिकायत पाई गई तो सम्बंधित स्कूल के प्रधान पाठक के ऊपर कार्रवाई की जाएगी।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 01 at 13.56.11 Console Corptech

प्रधान पाठको को निर्देशित करें कि समूहों और रसोइयों की इसकी जानकारी दे और ध्यान रखे । बच्चों को भोजन परोसने के पूर्व प्रधान पाठको और रसोइयों को चखना है इसका एक पंजी संधारण कर प्रतिदिन एंट्री करना है । बैठक में उन्होंने स्कूल अवधि में शिक्षको के विद्यालय छोड़ने की जानकारी आवागमन पंजी में दर्ज कराने के निर्देश दिए इसमें किसी तरह की लापरवाही न बरती जाए । उन्होंने युडाइस प्रविष्टि , अपार आईडी , मुख्यमंत्री शिक्षा गुणवत्ता अभियान , एक पेड़ मां के नाम अभियान , स्वच्छ हरित विद्यालय ,इंस्पायर अवार्ड, पाठ्यपुस्तक , गणवेश वितरण पर चर्चा कर सभी कार्यो को शीघ्र पूर्ण करने के निर्दश दिये । उन्होंने कहा कि जिन स्कूलों में निर्माण कार्य शुरू हुए है या प्रक्रियाधीन है उसकी जानकारी समय पर तत्काल उपलब्ध कराए ।स्कूलों में अध्यापन व्यवस्था सुचारू रूप से चले इसके लिए नियमित रूप से मॉनिटरिंग करें । परमेश्वर राठौर ने सभी सीएसी से कहा कि निर्धारित प्रारूप में जानकारी देवे ताकि कार्यालय को परेशानी न हो एवं जिनका भी आईडी बंद हो गया है वे जनरेट करा लें बीआरपी शशिबाला सिंह एवं स्पेशल एजुकेटर मालती पटेल ने दिव्यांग बच्चों की युडाइस में अनिवार्य रूप से प्रविष्ट करने एवं विशेष आवयश्कता वाले बच्चों पर फोकस करने को कहा।इस अवसर पर धन्यकुमार पांडेय , परमेश्वर राठौर , राजेश कश्यप उपस्थित थे ।

WhatsApp Image 2025 10 01 at 21.40.40 Console Corptech

Related Articles